In Pics: मनेंद्रगढ़ में तैयार हो रहा केदारनाथ धाम सा भव्य मंदिर, 3 करोड़ की है लागत, जानें विशेषताएं
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ में प्राचीन काल से सिद्ध बाबा धाम में, सिद्ध बाबा भोलेनाथ की मंदिर स्थापित किया जा रहा है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु सिद्ध बाबा धाम भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर के संबंध में मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से इनके दर्शनों के लिए आता है, वो कभी खाली हाथ नहीं जाता. मंदिर निर्माण समिति ने बताया कि भोलेनाथ जी कि कृपा से आज सिद्ध बाबा धाम में केदारनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
सिद्ध बाबा सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने पहल करते हुए सिद्ध बाबा धाम के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है. समिति के सदस्यों के मुताबिक महाशिवरात्रि तक यह मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. इस मंदिर के निर्माण की लागत 3 करोड़ रुपए है. 18 फरवरी को यानि महाशिवरात्रि तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा किया जाना है.
इस मंदिर का निर्माण सिद्ध बाबा सेवा समिति द्वारा कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश से ईंटें लाई जा रही हैं. मंदिर की लंबाई 65 फिट और चौड़ाई 30 फिट है, जबकि मंदिर का गर्भ गृह 16 फिट है और इसकी उंचाई 55 फिट होगी.
दरअसल, मनेंद्रगढ़ में सिद्ध बाबा भोलेनाथ मंदिर की शुरुआत 1905 से की गई है. जिसके बाद अब 20 फरवरी 2020 से केदारनाथ की तर्ज पर यहां मंदिर निर्माण कराया जा रहा. समिति के सदस्यों के जरिए बताया गया है कि बाबा का मंदिर सड़क मार्ग से 85 मीटर ऊंचा है.
इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत के बाद मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को जिले की सौगात मिली है. मंदिर निर्माण के साथ ही मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाने की 4 दशक की मांग पूरी हो गई है.
बता दें कि, 20 फरवरी 2020 से मंदिर निर्माण की शुरुआत की गई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया था. इसके बाद मनेन्द्रगढ़ की 4 दशक पुरानी मांग जिले बनाने मांग पूरी हो गई, जब 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा की.
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुलाने की तैयारी चल रही है. विधायक गुलाब कमरो ने समिति के सदस्यों को मंदिर निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है और आश्वस्त कराया है कि समिति मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करे. उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होते ही मैं मुख्यमंत्री को यहां आने के लिए आमंत्रित करूंगा.
सिद्धबाबा सेवा समिति सदस्य मनोज कक्कड़ ने बताया कि सिद्ध बाबा मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके मेन आर्किटेक खुद सिद्ध बाबा जी हैं. इस मंदिर का निर्माण कार्य केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है, यहां पिछले दो साल से निरंतर कार्य चल रहा है. इस मंदिर का निर्माण कार्य शिवरात्रि तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है.
मंदिर के निर्माण को विशेष बनाने के लिए ओडिशा के कलाकारों द्वारा कलाकृति की जा रही है. जबकि मंदिर के लिए ईंट उत्तर प्रदेश से लाया गया है. इस ईंट की खासियत है कि दो सौ साल तक कुछ नहीं होता. ओडिशा के कारीगरों के अलावा राजस्थान के इंजीनियर भी मंदिर बनाने में लगे हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -