In Pics: कोरिया के इन 6 जलप्रपातों की सैर से मिलेगा गर्मी में ठंडक का अहसास! जानें इनकी खूबियां
छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्म हवाएं चल रही है, वहीं सुबह 10 बजे के बाद जमीन भी गर्म होने लगी है. इस तपतपाती धूप से बचने के लिए लोग गर्मी ने छाते का सहारा ले रहे है, तो वहीं घरों में बंद लोग एसी और कूलर का साथ नहीं छोड़ रहे. तो वहीं कुछ लोग इस गर्मी में बाहर की प्राकृतिक ठंडी जगह की तलाश करते है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाने से आपको इस गर्मी में ठंडी का एहसास होगा. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कई जलप्रपात है, जहां काफी ऊंचाइयों से जलधारा नीचे गिर रही है. जिसके आसपास का वातारण एकदम ठंड की तरह एहसास दिलाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृतधारा जलप्रपात कोरिया जिले का मुख्य पर्यटन स्थल है. यह हसदेव नदी पर बनने वाला एक सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ रोड में स्थित है. यह जलप्रपात मुख्य सड़क से अंदर के तरफ जंगल में स्थित है और बहुत सुंदर है. अमृतधारा जलप्रपात करीब 90 फीट ऊंचा है. जलप्रपात चट्टानों के ऊपर से नीचे बहता है और बहुत ही सुंदर लगता है. यह जलप्रपात बहुत ही अच्छी तरह से विकसित किया गया है. छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग की ओर से जलप्रताप के आसपास पर्यटकों के लिए काफी सुविधाएं विकसित की गई है. अमृतधारा जलप्रपात के पास में छोटा सा गार्डन बनाया गया है, जहां पर पिकनिक मना सकते हैं और बच्चों के लिए प्ले एरिया भी स्थित है. यहां जलपान ग्रह भी है, जहां खाना वगैरह खा सकते हैं. अमृतधारा जलप्रपात बरसात के समय और ठंड के समय घूमने के लिए जा सकते हैं.
गौरघाट जलप्रपात घने जंगल के अंदर स्थित है. जो हसदेव नदी पर बना हुआ है. यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. यहां हसदेव नदी का पानी कुंड पर गिरता है. जलप्रपात में आप नहाने का मजा ले सकते हैं. गौरघाट जलप्रपात को देखने हर समय लोग आते रहते हैं. इस जलप्रपात तक बाइक और कार आसानी से पहुंच जाता है. मगर जलप्रपात तक पहुंचने के लिए, जो रोड है. वह खराब है, इसलिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है. मगर जलप्रपात पर आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. यहां पर चट्टानों के ऊपर से पानी बहता है. चट्टानों के ऊपर से जलप्रपात का दृश्य बहुत सुंदर लगता है. आसपास पूरा रियाली भरा माहौल रहता है. यहां पर बरसात और ठंड के समय घूमने के लिए आ सकते हैं और पिकनिक मना सकते हैं.
कुबेर घाट जलप्रपात हसदेव नदी पर बना हुआ एक और सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात कोरिया जिले में गौर घाट जलप्रपात के पास ही में स्थित है. यह जलप्रपात घने जंगलों के अंदर स्थित है. आप यहां पर भी घूमने के लिए आ सकते हैं. इस जलप्रपात के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए यहां पर बहुत कम भीड़ पड़ती है. यहां हर मौसम में आकर शांतिमय वातावरण का आनंद ले सकते हैं. परिवार के साथ आने के लिए यह काफी अच्छी जगह है.
कर्मघोंघा जलप्रपात कोरिया जिले में घने जंगलों के अंदर स्थित है. यह जलप्रपात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है. यह जलप्रपात बहुत सुंदर है. इस जलप्रपात में बहुत ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. यहां पर आपको मंदिर भी देखने के लिए मिलता है, जिसे कर्मघोंघेश्वर धाम कहते हैं. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. इस जगह पर हरे भरे पेड़, पौधे, साथ ही छोटे छोटे खूबसूरत नहर देखने को मिल जायेंगे. कर्मघोंघा झरना प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. झरना ऊंची चट्टानों से नीचे गिरता है. यहां पर चारों तरफ पेड़ पौधे देखने के लिए मिलते हैं, जो बहुत सुंदर लगते हैं. आप यहां पर बरसात के समय घूमने के लिए आ सकते हैं.
शिव धारा एक सुंदर जलप्रपात है. यह जलप्रपात कोरिया में धरमपुर गांव के पास स्थित है. यह जलप्रपात मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर जंगल के अंदर स्थित है. यहां पर आपको महादेव जी का मंदिर भी देखने के लिए मिलेगा जहां शिवलिंग विराजमान है. झरने तक नीचे जाने के लिए आपको सीढ़ियां मिलेंगी. यह झरना जंगल के अंदर स्थित है और यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है. चारों तरफ पहाड़ियां और हरा भरा जंगल है, जो बहुत ही सुंदर है. आप यहां पर अपना अच्छा समय बिताने के लिए आ सकते हैं.
रामदाह जलप्रपात चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है और यह सुंदर झरना है. यहां पर ऊंची चट्टानों से पानी नीचे गिरता है. यहां पर नहाने का मजा भी ले सकते हैं. इस जगह पर रेत का किनारा है, जहां पर आपको बहुत मजा आएगा. यहां आने के लिए रोड इतनी अच्छी नहीं है, मगर यहां पहुंचकर झरने का दृश्य बहुत सुंदर है. यह झरना बानस नदी पर बना हुआ है. यह झरना भरतपुर गांव के पास में स्थित है.
महादेव घाट तर्रा एक सुंदर पिकनिक स्थल है. ये जगह कोरिया जिले में केव्राबहरा नाम के गांव में स्थित है. यह जगह जंगल में स्थित है. यहां पर आपको हसदेव नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है. हसदेव नदी यहां पर चट्टानों के ऊपर से बहती हुई आगे बढ़ती है, जो बहुत अच्छी लगती है. यहां गर्मी के दिनों में भी समय व्यतीत कर सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -