CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, चढ़ाया विष्णु भोग का चावल
रामलला के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन जीवन का सबसे बड़ा दिन रहा और हम सभी का सौभाग्य रहा कि रामलला के दर्शनों का पुण्य लाभ ले सकें, इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के भगवान श्री राम के दर्शन को देखते हुए रेड कारपेट की व्यवस्था की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में केवल साय कैबिनेट ने लगभग 2 घंटे से अधिक समय बिताए और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की. रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह माता शबरी की शिवरीनारायण में भगवान श्री राम के पुण्य दर्शन की इच्छा पूरी हुई थी
वहीं साध ननिहाल के हर राम भक्त को होती है, इसी तरह उन्हें और उनके कैबिनेट को भी रामलला के दर्शन की इच्छा आज पूरी हो गई, मुख्यमंत्री साय ने बताया कि उन्होंने भगवान रामलला के लिए ननिहाल का उपहार भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने अयोध्या धाम जाने का निर्णय लिया तो सोचा कि अपने भांजे के दर्शन के लिए जाएंगे तो उनके लिए ननिहाल की तरफ से क्या उपहार लेकर जाएंगे और उसके बाद सभी ने विचार किया कि छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि शिवरीनारायण से बेल ले जाकर भगवान को भेंट करें, जहां के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्री राम को अपने हाथों से खिलाए थे ,
सीएम ने कहा कि इस बेर को श्री राम के लिए उपहार के तौर पर ले जाने का सौभाग्य उन्हें मिला ,इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजाति प्रदेश है और यहां माता शबरी और अनेक जनजाति विभूतियों ने भगवान श्री राम का स्वागत किया है ,इस वजह से छत्तीसगढ़ की धरती धन्य है, यह अद्भुत संयोग है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल भी है और यह उनके वनगमन पथ का हिस्सा भी है.
राम कथा से जुड़े विद्वान बताते हैं कि श्री राम ने अपने वनवास के 14 वर्षों में 10 वर्ष छत्तीसगढ़ में ही गुजारे, रामायण के प्रसंग जनजाति लोगों से श्री राम की अद्भुत स्नेह और प्रभु श्री राम के जनजातीय लोगों से अपार प्रेम की कहानी कहते हैं, उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है की प्रदेश के मुखिया के रूप में अयोध्या पहुंचकर छत्तीसगढ़ के लोगों के अपने आराध्य के प्रति आघात स्नेह और भक्ति व्यक्त करने का माध्यम बना हूं.
मुख्यमंत्री ने श्री रामलला के दर्शन कर प्रभु से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है, इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के बहुत से श्रद्धालु रामलला के दर्शन का पुण्य का लाभ ले चुके हैं.
अयोध्या पहुंचे साय कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, गृह मंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप ,खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ,खेल मंत्री टंक राम वर्मा के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और अजय जमवाल के साथ ही पवन साय भी मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -