छत्तीसगढ़ में बारिश ने बरपाया कहर, बस्तर का पड़ोसी राज्यों से कटा संपर्क, इन जिलों में हाई अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश ने कहर बरपाया है. भारी बारिश के बाद सातों जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सबसे ज्यादा सुकमा जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है. नेशनल हाईवे पर पानी के कारण बस्तर का पड़ोसी राज्य उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैकड़ों गांव शहरी इलाकों से कट गए हैं. सुकमा में बीजेपी का दफ्तर और सरकारी कार्यालय तालाब बन गये हैं. शहर का मुख्य मार्ग भी जलमग्न हो गया है. बरसात की वजह से दो दर्जन मकान ढह गए हैं.
35 प्रभावित परिवारों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है. अगले 24 घंटे के लिए पूरे बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में प्रशासन की तरफ से हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
एसडीआरएफ की टीम को तैनात रहने के लिए कहा गया है. दंतेवाड़ा में लाल पानी से लोगों के बीच दहशत फैली हुई है. एनएमडीसी लौह अयस्क खदान का लाल पानी लोगों के मकान में घुस रहा है.
बस्तर संभाग में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. दक्षिण भारत को जोड़ने वाली एक मात्र नेशनल हाईवे -30 बंद हो गया है. जगह-जगह वाहनों के पहिए थम गए हैं.
सुकमा स्थित बीजेपी कार्यालय के बेसमेंट में 8 फीट पानी भर गया है. पानी निकासी के लिए जेसीबी से डिवाइडर को तोड़ा गया. मौसम को देखते हुए कलेक्टर हरीश एस ने सुकमा में सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
सुकमा में छिंदगढ ब्लॉक के प्रभावित 35 परिवार में शिफ्ट किये गये हैं. शबरी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को 12 बजे नदी खतरे के निशान पर पहुंच गयी. तोंगपाल से कोंटा तक बारिश का पानी भर गया है.
नेशनल हाईवे पर जाम के हालात बन गए हैं. इंजरम, डब्बाटोटा और पुलिस लाइन के पास 4 फीट से ज्यादा पानी सड़क पर जमा हो गया है. सोमवार की सुबह राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया.
सुकमा कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि प्रशासन की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बारिश के दौरान 20-25 मकानों को नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग को जल्द से जल्द मुआवजे के लिए निर्देशित किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोतरा गांव के 35 परिवारों को राहत शिविरों में भेजकर रहने और भोजन की व्यवस्था कराई गई है. मौसम विभाग से अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी मिली है. एसडीआरएफ की टीम को तैनात रहने के लिए कहा गया है. शबरी नदी से लगी निचली बस्तियों को भी खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -