Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुर्ग में महिला पुलिसकर्मियों ने निकाला Pink मार्च, देखिए तस्वीरें
International Women’s Day 2022: आज देश और पूरी दुनिया में नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिवस पर आज छत्तसीगढ़ की दुर्ग पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भिलाई के सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में सम्मानित किया गया. इस दौरान महिलाओं द्वारा नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए पिंक पैदल मार्च निकालकर लोगों को संदेश भी दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिंक वर्दी में नजर आ रही ये महिलाएं पुलिस विभाग में तैनात हैं और दिन रात घर परिवार की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही ड्यूटी भी पूरी शिद्दत के साथ निभाती हैं.दोहरी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने वाली इन महिलाओं को आज भिलाई के सेक्टर छह स्थित कंट्रोल रूम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मानित किया गया है.
एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने इन महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही उत्साह वर्धन किया. महिलाओं के सम्मान के बाद एसएसपी ने झंडा दिखाकर पिंक पैदल मार्च का शुभारंभ किया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने नारी शक्ति का परिचय देते हुए पुलिस कट्रोल रूम होते हुए सिविक सेंटर में रैली का समापन किया.
पिंक पैदल मार्च में पुलिस के साथ-साथ सामाजिक संगठन की महिलाओं ने भी भाग लिया. महिलाओं का कहना है कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को गर्व महसूस हो रहा है. हर महिला अपने पैर पर खड़े होकर आगे बढ़ना चाहती है. दुर्ग पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर खड़ी है. पिंक गस्त के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना चाहते हैं.
वही ही एसपी बद्रीनारायण मीणा का कहना है कि दुर्ग पुलिस के द्वारा पिंक पैदल मार्च निकाल कर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. क्षेत्र में जिन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छे कार्य किए गए हैं उनको दुर्ग पुलिस द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -