बस्तर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, प्रदेशवासियों के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, महतारी ऐप का किया लॉन्च
इसके साथ ही महतारी वंदन योजना मोबाइल ऐप का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. वहीं मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 3061 महिला स्व सहायता समूह को 100 करोड़ रुपए का बैंक लोन का चेक भी वितरण किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में फिर से सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत करने की घोषणा भी की. सभी पंचायत में महतारी सदन भवन देने की भी घोषणा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने कहा कि हर विधानसभा के 8 पंचायतो में महतारी सदन भवन का निर्माण किया जाएगा ,इसके लिए सरकार 29 लाख रुपए का बजट पास करेगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रायपुर तक अभी एक ही नेशनल हाईवे है, ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से कवर्धा को सुकमा से जोड़ने के लिए कवर्धा- सुकमा हाईवे की भी मांग की है.
इसके अलावा उन्होंने बस्तर वासियो को आश्वस्त किया कि जल्द ही बस्तर वासियो की तीन दशक की मांग रावघाट रेल लाइन का काम भी जल्द शुरू होगा, और जगदलपुर सीधे राजधानी रायपुर से इस रेल मार्ग के जरिए जुड़ सकेगा, छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त 1000 किलोमीटर का नया रेल लाइन बिछाया जाएगा, और सिंगल लाइन का दोहरीकरण भी किया जाएगा
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बस्तर में हो रही बारिश के चलते करीब 1 घंटे विलंब से पहुंचे, जहां एयरपोर्ट में उनका प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष किरण देव और सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने 67 लाख रुपए की लागत से बने जगदलपुर एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण करने के साथ जिले के 2 अलग-अलग ब्लॉक में बने नये एसडीएम कार्यालय, दो नए थाने और जगदलपुर तहसील कार्यालय का भी लोकार्पण किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डीएमएफटी फंड से करीब पौने 2 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के पहला मॉड्यूलर किचन का शुभारंभ किया, इस अन्नपूर्णा रसोई घर मॉड्यूलर किचन में एक वक्त में अब ढाई सौ लोगों के लिए खाना बन सकेगा, जिससे दूर-दराज से इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को समय पर खाना मिल सकेगा, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में ही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया.
बस्तर वासियों को इस मेडिकल दुकान में सस्ते दामों पर मेडिसिन मिल सकेगी, इसके बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर शहर के कृषि गुंडाधुर कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए और यहां महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त की राशि प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की, साथ ही महतारी वंदन मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया. वहीं 750 सीटर के अधूरे पड़े ऑडिटोरियम के कार्य को पूर्ण करने के लिए 1करोड़ की राशि देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बस्तर अब विकास की ओर अग्रसर है और मोदी के गारंटी के तहत सभी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, जिसका लाभ भी बस्तर वासियों को मिल रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इसी मंच से उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा में बढ़ावा देते हुए एक बार फिर से प्रदेश में सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की है, जिससे कि गरीब घर की छात्राओं को फिर से साइकिल वितरण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम का शुभारंभ किया है, इसके तहत छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, सीएम ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की तरह ही विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया गया है, आगामी 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प कैसा होगा इसके विषय पर सरकार का विजन डॉक्यूमेंट प्रेजेंट किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -