Happy New Year 2024: नए साल का जश्न मनाना है तो बस्तर के इन पर्यटन स्थलों पर भी डालें नजर, खास हैं तैयारियां, प्रशासन भी है अलर्ट
बस्तर के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे है. पर्यटक बस्तर की खूबसूरत वादियां, नदी पहाड़ और जंगल में अपना समय बीता रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल, तीरथगढ़ वॉटरफॉल और कांगेर धारा वॉटरफॉल को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पिछले 15 दिनों से यहां पहुंच रहे हैं.
बस्तर जिले में मौजूद एक दर्जन से ज्यादा पर्यटन स्थलों पर देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटक यहां की खूबसूरती निहार रहे है. कोविड के बाद इतनी भीड़ पहली बार देखने को मिल रही है.
पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने भी इन टूरिज्म स्पॉट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए है. ताकि पर्यटको को अव्यवस्था ना हो.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए उनके खाने-पीने से लेकर सारे संसाधनों की व्यवस्था की गई है.
मिनी नियाग्रा चित्रकोट वाटरफॉल में कई बड़े हादसे हुए हैं जिसको ध्यान में रखते हुए होमगार्ड, एसडीआरएफ और स्थानीय युवाओं को भी गाइड के तौर पर तैनात किया गया है.
इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए वुड कॉटेज की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके अलावा पर्यटन स्थलों में इवेंट्स टीम के द्वारा नाइट कैंपेन और कैंप फायर की सुविधा भी पर्यटकों के लिए रखी गई है.
पर्यटक इस साल ट्राइबल होमस्टे का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. खासकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के साथ-साथ बस्तर के आदिवासियों की लोकल व्यंजन भी पर्यटकों की पसंद आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -