एक्सप्लोरर
In Pics: 1800 किमी बुलेट चलाकर दिल्ली से बस्तर पहुंची CRPF महिला कमांडोज, अमित शाह ने दी सलामी
सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम बुलेट पर दिल्ली से बस्तर पहुंची और गृहमंत्री अमित शाह के सामने करतब दिखाए. इसे देख गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सलामी दी.
![सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम बुलेट पर दिल्ली से बस्तर पहुंची और गृहमंत्री अमित शाह के सामने करतब दिखाए. इसे देख गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सलामी दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/9936ec207235137d1d2f8aeb0791eecf1679733803759646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुलेट पर स्टंट करतीं डेयर डेविल्स महिला कमांडोज
1/6
![देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट बढ़ गई जब सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम की बुलेट में एंट्री हुई. दरअसल महिला कमांडोज डेयरडेविल्स की टीम देश की राजधानी दिल्ली से करीब 1800 किलोमीटर बुलेट चलाकर पांच राज्यों से होते हुए 25 मार्च की सुबह जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंची और यहां गृहमंत्री अमित शाह के सामने बुलेट बाइक पर अपना करतब दिखाया. जिसे देखकर गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सेल्यूट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/a7039a51b116459ab728f76901df652f81473.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट बढ़ गई जब सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम की बुलेट में एंट्री हुई. दरअसल महिला कमांडोज डेयरडेविल्स की टीम देश की राजधानी दिल्ली से करीब 1800 किलोमीटर बुलेट चलाकर पांच राज्यों से होते हुए 25 मार्च की सुबह जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंची और यहां गृहमंत्री अमित शाह के सामने बुलेट बाइक पर अपना करतब दिखाया. जिसे देखकर गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सेल्यूट किया.
2/6
![अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ में महिला विंग्स भी जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं. वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच लगभग 14 दिनों में दिल्ली से बस्तर तक 1800 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद 25 मार्च को सीआरपीएफ की स्थापना दिवस में यह टीम शामिल हुई, इसके लिए बस्तर के साथ-साथ पूरा देश उन्हें सलाम करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/a6daf4c71001f0eec3b9e2688af5e45dd04bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ में महिला विंग्स भी जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं. वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच लगभग 14 दिनों में दिल्ली से बस्तर तक 1800 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद 25 मार्च को सीआरपीएफ की स्थापना दिवस में यह टीम शामिल हुई, इसके लिए बस्तर के साथ-साथ पूरा देश उन्हें सलाम करता है.
3/6
![दरअसल सीआरपीएफ डेयरडेविल्स के 75 कमांडोज की टीम 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए बस्तर के लिए रवाना हुई थी और इस दौरान टीम ने पांच राज्यों की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची और 23 मार्च को कोंडागांव में स्टे करने के बाद शनिवार 25 मार्च को सुबह CRPF के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंची और यहां स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने बुलेट बाइक पर अपना करतब दिखाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/524829d748146bd977f8fc9e83030a87ef4fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सीआरपीएफ डेयरडेविल्स के 75 कमांडोज की टीम 9 मार्च को दिल्ली के इंडिया गेट से सीआरपीएफ के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए बस्तर के लिए रवाना हुई थी और इस दौरान टीम ने पांच राज्यों की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची और 23 मार्च को कोंडागांव में स्टे करने के बाद शनिवार 25 मार्च को सुबह CRPF के स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंची और यहां स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने बुलेट बाइक पर अपना करतब दिखाया.
4/6
![महिला कमांडोज़ डेयर डेविल्स की टीम में देश के कोने कोने से महिला कमांडो शामिल थीं, साथ ही इनमें से एक बस्तर की भी महिला कमांडो भी शामिल थीं , जिसने हाल ही में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग पूरी की और उसके बाद कई महीनों तक ट्रेनिंग दिल्ली में पूरी करने के बाद डेयरडेविल्स की टीम में शामिल होकर अपने गांव अपने शहर बस्तर पहुंची.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/c9b8987058ab7ea978653396db31113697332.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला कमांडोज़ डेयर डेविल्स की टीम में देश के कोने कोने से महिला कमांडो शामिल थीं, साथ ही इनमें से एक बस्तर की भी महिला कमांडो भी शामिल थीं , जिसने हाल ही में सीआरपीएफ की ट्रेनिंग पूरी की और उसके बाद कई महीनों तक ट्रेनिंग दिल्ली में पूरी करने के बाद डेयरडेविल्स की टीम में शामिल होकर अपने गांव अपने शहर बस्तर पहुंची.
5/6
![महिला कमांडोस सारा कश्यप ने बताया कि वह बस्तर जिले के एक छोटे से गांव राजुर की रहने वाली है और आदिवासी समुदाय में एक मध्यम परिवार की है. बचपन से ही फौज में जाने का उसका सपना था जिसके बाद स्थानीय लोगो की भर्ती में उसने भी सीआरपीएफ में भर्ती होने का प्रयास किया और आखिरकार अपनी मेहनत से सारा कश्यप सीआरपीएफ के महिला कमांडोज में शामिल हुई और दिल्ली में कई महीनों की ट्रेनिंग के बाद सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर उसे डेयरडेविल्स की टीम के साथ अपने गांव बस्तर आने का मौका मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/b458c2d1e1e3405cbcbb2bbfade3d4eb151a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला कमांडोस सारा कश्यप ने बताया कि वह बस्तर जिले के एक छोटे से गांव राजुर की रहने वाली है और आदिवासी समुदाय में एक मध्यम परिवार की है. बचपन से ही फौज में जाने का उसका सपना था जिसके बाद स्थानीय लोगो की भर्ती में उसने भी सीआरपीएफ में भर्ती होने का प्रयास किया और आखिरकार अपनी मेहनत से सारा कश्यप सीआरपीएफ के महिला कमांडोज में शामिल हुई और दिल्ली में कई महीनों की ट्रेनिंग के बाद सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर उसे डेयरडेविल्स की टीम के साथ अपने गांव बस्तर आने का मौका मिला.
6/6
![महिला कमांडो सारा कश्यप ने बताया कि उनके डेयरडेविल्स की टीम में तमिलनाडु ,चेन्नई ,आंध्र प्रदेश ,पंजाब, मेघालय, मिजोरम ,कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड ,बिहार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की भी महिला कमांडोज़ शामिल है , करीब 14 दिनों का लंबा सफर बुलेट में तय करने के बाद 25 मार्च को सुबह टीम बस्तर पहुंची और यहां उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह के सामने बुलेट पर करतब दिखाने का मौका मिला और इस दौरान गृहमंत्री ने सभी महिला कमांडोज की तारीफ कर उनकी हौसला अफजाई भी की जिससे सभी महिला कमांडोज़ काफी खुश नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/4c76cc027ab9893a8922a229f6e5227c36861.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला कमांडो सारा कश्यप ने बताया कि उनके डेयरडेविल्स की टीम में तमिलनाडु ,चेन्नई ,आंध्र प्रदेश ,पंजाब, मेघालय, मिजोरम ,कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड ,बिहार उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की भी महिला कमांडोज़ शामिल है , करीब 14 दिनों का लंबा सफर बुलेट में तय करने के बाद 25 मार्च को सुबह टीम बस्तर पहुंची और यहां उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह के सामने बुलेट पर करतब दिखाने का मौका मिला और इस दौरान गृहमंत्री ने सभी महिला कमांडोज की तारीफ कर उनकी हौसला अफजाई भी की जिससे सभी महिला कमांडोज़ काफी खुश नजर आए.
Published at : 25 Mar 2023 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)