एक्सप्लोरर
Durg News: शिवनाथ नदी में डूबे कार सवार, 36 घंटे के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/ac0789d8af64c97fed47a8b6909325a91658235684_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें
1/6
![भारी बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बहने वाली शिवनाथ नदी भी उफान पर है. रविवार देर रात एक कार शिवनाथ नदी में गिर गई, जिसमें दो से ज्यादा लोग कार में सवार थे. लेकिन 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. टीम लगातार उफनती शिवनाथ नदी में अज्ञात कार सवार लोगों की तलाश कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/67029811746f240acdc956d5e0d2e024133d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारी बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बहने वाली शिवनाथ नदी भी उफान पर है. रविवार देर रात एक कार शिवनाथ नदी में गिर गई, जिसमें दो से ज्यादा लोग कार में सवार थे. लेकिन 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है. टीम लगातार उफनती शिवनाथ नदी में अज्ञात कार सवार लोगों की तलाश कर रही है.
2/6
![छत्तीस घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न कार पता चल पाया है और ना ही कार में सवार लोग का. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही शिवनाथ नदी में सर्चिग ऑपरेशन कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार वाकई में नदी में बही है कि नहीं. लेकिन कुछ चश्मदीदों ने कार बहने का दावा किया है. साथ ही कार में दो से ज्यादा लोग सवार होने के लिए बात कह रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/aff77a3c9838611f784dca8e810176941d780.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छत्तीस घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न कार पता चल पाया है और ना ही कार में सवार लोग का. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही शिवनाथ नदी में सर्चिग ऑपरेशन कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार वाकई में नदी में बही है कि नहीं. लेकिन कुछ चश्मदीदों ने कार बहने का दावा किया है. साथ ही कार में दो से ज्यादा लोग सवार होने के लिए बात कह रहे हैं.
3/6
![इसमें जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दुर्ग-राजनांदगांव के बीच पुलगांव में शिवनाथ नदी पर बने बड़े पुल की जगह छोटी पुल से नदी पार करने के चक्कर में कार सवार बह गए. तेज बहाव में उनकी कार डूब गई. सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/491492c828347e09a158ba5ac901c3bc25feb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसमें जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दुर्ग-राजनांदगांव के बीच पुलगांव में शिवनाथ नदी पर बने बड़े पुल की जगह छोटी पुल से नदी पार करने के चक्कर में कार सवार बह गए. तेज बहाव में उनकी कार डूब गई. सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
4/6
![जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी श्याम कुमार ने बताया कि रात को वह घर से निकले सांप को छोड़ने नदी किनारे आया था, तभी उसने देखा कि छोटी पुल से कार पार हो रही थी. लेकिन आगे जाकर कार नदी में बह गई. लोगों ने आवाज भी दी लेकिन कुछ दूर जाकर कार पानी में डूब गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/c8bac126c70f9c6c4fbc05f93a45377a94bff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी श्याम कुमार ने बताया कि रात को वह घर से निकले सांप को छोड़ने नदी किनारे आया था, तभी उसने देखा कि छोटी पुल से कार पार हो रही थी. लेकिन आगे जाकर कार नदी में बह गई. लोगों ने आवाज भी दी लेकिन कुछ दूर जाकर कार पानी में डूब गई.
5/6
![वहीं प्रत्यक्षदर्शी श्याम ने बताया कि शिवनाथ का जल स्तर अधिक होने से छोटी पुल के दोनों ओर बेरीकेड्स लगा दिया गया है. कार सवार बेरीकेड्स हटाकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे और बह गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/46edaf3d2832790f5bff3f86144de9186a42c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं प्रत्यक्षदर्शी श्याम ने बताया कि शिवनाथ का जल स्तर अधिक होने से छोटी पुल के दोनों ओर बेरीकेड्स लगा दिया गया है. कार सवार बेरीकेड्स हटाकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे और बह गए.
6/6
![घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ की टीमें प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची हैं. टीम लगातार कार सवारों का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ये ही आधी रात से यहां डटे हुए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है. उम्मीद है जल्द ही सफलता मिल जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/33b786d8cac97926d315ba985824eea436bbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ की टीमें प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची हैं. टीम लगातार कार सवारों का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है. नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ये ही आधी रात से यहां डटे हुए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है. उम्मीद है जल्द ही सफलता मिल जाएगी.
Published at : 19 Jul 2022 06:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)