Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Teejan Bai Photos: तीजन बाई पर आधारित फिल्म की जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानिए कौन-कौन बॉलीवुड स्टार कर रहे हैं काम
Teejan Bai - पंडवानी गीत गाकर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश और विदेश में रोशन करने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई (Teejan Bai) की जीवन शैली पर बॉलीवुड के कलाकार एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. चलिए बताते हैं आपको कि कौन-कौन से सुपरस्टार इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक तीजन बाई का किरदार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन निभाएंगी. वहीं तीजन बाई के नाना के किरदार में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. तीजन बाई की जीवन शैली को समझने के लिए बहुत जल्द मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन छत्तीसगढ़ आ सकती हैं और छत्तीसगढ़ की भाषा और कल्चर के बारे में जानेगी. साथ ही तीजन बाई का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन छत्तीसगढ़ की परंपरा और पहनावे के बारे में जानेंगी.
तीजन बाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गनियारी गांव में रहती हैं. तीजनबाई ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन पंडवानी गायन की वजह से वो देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है. तीजन बाई को पद्मश्री, पद्म विभूषण, पद्मभूषण जैसे महान सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है.
तीजन भाई को 1988 में पहला पद्मश्री अवार्ड मिला. तीजनबाई भिलाई स्टील प्लांट से डीजीएम के पद से साल 2016 में रिटायरमेंट हो चुकी है. तीजन बाई को 2017 में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से डिलीट की उपाधि भी दी गई है. भारत सरकार ने 1988 में तीजन बाई को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा है .
2003 में तीजन बाई को पद्मभूषण और 2019 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2007 नृत्य शिरोमणि सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.
2003 में तीजन बाई को पद्मभूषण और 2019 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2007 नृत्य शिरोमणि सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बता दें कि तीजन बाई का जन्म 24 अप्रैल 1956 को गनियारी गांव में हुआ था. तीजन बाई के पिता का नाम हुनुकलाल परधा और माता का नाम रूपवती देवी है. तीजन बाई बताती है कि वो बचपन में अपने नाना बृजलाल से महाभारत की कहानियां सुनते हुए बड़ी हुई है. 70 के दशक में उन्होंने पंडवानी गायन की शुरुआत की. जब महिला गायिका बैठकर वेदमती शैली गाती थी. पुरुष खड़े होकर गाते थे.जिसे का कापलिक शैली कहते हैं तीजन बाई ने का कापलिक शैली में पंडवानी गायन कर विश्व स्तर पर अपनी अलग ख्याति प्राप्त की है.
2021 मार्च से तीजन बाई पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना के कारण इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो सकी. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना के संक्रमण कम होने से जल्द ही तीजन बाई पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -