एक्सप्लोरर
Durg News: दुर्ग को प्लास्टिक मुक्त बनाने में जुटे अधिकारी, सड़क पर पड़े कचरे को खुद उठाने लगे, तस्वीरें
Chhattisgarh News: इस अभियान की शुरुआत भिलाई के सिविक सेंटर से की गई, जहां पर एसपी अभिषेक पल्लव खुद कचरा उठाकर इलाके की साफ-सफाई करते नजर आए. वहां से 10 ट्रैक्टर ट्रॉली से अधिक कचरा निकाला गया.

(दुर्ग प्रशासन सड़क की साफ-सफाई करने लगे)
1/9

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम भिलाई और बीएसपी प्रबंधन के द्वारा भिलाई शहर प्लास्टिक फ्री भिलाई अभियान की शुरुआत की गई. इसमें 200 से अधिक जवानों, बीएसपी के कर्मी, नगर निगम के कर्मचारीयों, सीनियर सिटीजन वर्ग और नागरिकों ने भाग लिया.
2/9

पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर सेक्टर 6 भिलाई से एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस अभियान की शुरुआत की. उनके साथ नगर निगम भिलाई कमिश्नर रोहित व्यास सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी दी.
3/9

इस अभियान की शुरुआत भिलाई के सिविक सेंटर से की गई, जहां पर एसपी अभिषेक पल्लव खुद कचरा उठाकर इलाके की साफ-सफाई करते नजर आए. इसके साथ ही भिलाई निगम के कमिश्नर रोहित व्यास और भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी भी इस सफाई अभियान में कचरा साफ करते हुए नजर आए.
4/9

संयुक्त रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान की शुरुआत सिविक सेंटर से शुरू किया गया. सिविक सेंटर का मार्केट एरिया, वाइन शॉप, न्यू सिविक सेंटर, सहित अन्य जगहों पर सफाई का अभियान चलाया गया. सैकड़ों से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा बने. सबने आसपास पड़ी हुई सिंगल यूज प्लास्टिक को भी उठा कर डस्टबिन में डाला.
5/9

दुर्ग जिला प्रशासन, दुर्ग पुलिस, नगर निगम भिलाई, भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अभियान में दुर्ग एसपी, निगम कमिश्नर, भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
6/9

करीबन 10 ट्रैक्टर ट्रॉली से अधिक का कचरा सिविक सेंटर एरिया से जवानों के द्वारा साफ कर एरिया को प्लास्टिक मुक्त किया गया. वहीं लगातार दुकानदारों और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने की बात करते हुए भिलाई को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की बात कही.
7/9

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि अगर आपके आस-पास लोग शराब पीते-खाते दिखे तो तुरंत पुलिस के फेसबुक पेज में उसे टैग करें या फिर वाट्सअप पर फोटो और लोकेशन सेंड करें. भिलाई निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने लोगों से कहा कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें. पहले हम काउंसलिंग करके लोगों को समझाएंगे, इसके बाद भी प्लास्टिक का कचरा करते दिखे तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.
8/9

इस अभियान में दुर्ग पुलिस के ASP शहर संजय ध्रुव, ASP ग्रामीण अनंत कुमार, सीएसपी भिलाई निखिल राखेजा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, भिलाई सिटी कोतवाली टीआई सहित पुलिस जवान शामिल हुए. बीएसपी डीजीएम केके यादव, एजीएम सुनील चौरसिया, नगर निगम की टीम ने भी लोगों को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी.
9/9

दुर्ग पुलिस ने प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 से सिविक सेंटर तक रैली निकाली. रास्ते में जहां भी प्लास्टिक कचरा दिखा पुलिस के अधिकारी उसे उठाते हुए दिखे. इस अभियान में कल्याण पीजी कॉलेज, गल्र्स कॉलेज दुर्ग के एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी शामिल हुए. छात्रों ने उत्साह के साथ सिविक सेंटर में सफाई की.
Published at : 16 Nov 2022 03:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion