Happy New Year 2024: नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों को खूब भा रहा हांदावाड़ा वाटरफॉल, कभी नक्सलियों का माना जाता था गढ़
दंतेवाड़ा जिले में स्थित हांदावाड़ा वाटरफॉल का नजारा ठंड के मौसम में बेहद खूबसूरत लग रहा है. हंदावाड़ा वॉटरफॉल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली मूवी में दिखाए गए वाटरफॉल की तरह दिखने वाला हांदावाड़ा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे और चौड़े वाटरफॉल में शुमार है. यही वजह है कि पर्यटक यहां नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं.
पर्यटकों की सुविधाओं के लिए इस पर्यटन स्थल को और अधिक विकसित करने की जरूरत है, स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यटकों के लिए लकड़ियों के पुल का भी निर्माण किया है.
ग्रामीणों की मांग है कि यहां एक स्थायी पुल बनाया जाए ताकि यहां पहुचने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके.
पहले हांदावाड़ा इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब बारसूर -पल्ली में पुलिस कैंप खुलने के बाद इलाके को नक्सल मुक्त कर दिया गया है.
साल 2022 से हांदावाड़ा इलाके में पर्यटकों का आना जाना शुरू हुआ. इसी साल भी अक्टूबर महीने से ही पर्यटक यहां पहुंच रहे है. पर्यटक नाइट कैंप का भी मजा ले रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीण हांदावाड़ा वॉटरफॉल पर पहुंचने वाले पर्यटकों का ख्याल रखते है. वॉटरफॉल की जानकारी देने के लिए स्थानीय युवा भी यहां मौजूद रहते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -