New Year 2023: सर्दियों में और भी खूबसूरत हुआ कुमेली वाटरफॉल, न्यू ईयर मनाने पहुंच रहे लोग, देखें तस्वीरें
नए साल के नजदीक आते ही पिकनिक और सैर-सपाटे का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में सूरजपुर जिले के कुमेली वाटरफॉल में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां हर दिन सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं और एक अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. बता दें कि कुमेली वाटरफॉल सूरजपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जगह पर गर्मियों में लोगों की काफी भीड़ रहती है. इसके साथ ही ठंड के मौसम में यहां की खूबसूरती में और निखार आ जाता है. लिहाजा न्यू ईयर से पहले और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यह लोगों का पसंदीदा जगह बन गया है.
हर न्यू ईयर में यहां पिकनिक मनाने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है. इस साल भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. लोग दिसंबर महीने से ही कुमेली वाटरफॉल को देखने और यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं.
कुमेली वाटरफॉल सूरजपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो रामानुजनगर में स्थित है. इस वाटरफॉल में लगभग 50 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरती है. यहां खड़ी चट्टानें भी मौजूद है, जो काफी खूबसूरत नजर आती है. यह वाटरफॉल जंगल के अंदर स्थित है.
वाटरफॉल को ऊंचाई से देखने के लिए वहां एक वॉच टावर का भी निर्माण किया गया है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस जगह पर सर्दी और गर्मी के मौसम में पिकनिक मनाने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है.
वाटरफॉल के नजदीक में एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ है. यहां पर मकर संक्रांति के समय मेला लगता है. बता दें कि बरसात के समय वॉटरफॉल का दृश्य बहुत ही अद्भुत रहता है. यह फैमिली वालों और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है.
साल 2023 के शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इससे पहले पुराने साल की विदाई करने के लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ किसी खूबसूरत जगहों पर जाकर पिकनिक मनाने का प्लान बना रहे हैं. वहीं सूरजपुर जिले के कई पर्यटन स्थलों में सैर-सपाटे का दौर शुरू हो चुका है, जहां हर दिन सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
ऐसे में कुमेली वाटरफॉल की सैर न्यू ईयर और ओल्ड ईयर की यादों को खूबसूरत बना सकता है. वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क है, जिससे कार, बाइक, बस या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सकता है. वही पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल के नजदीक में पर्याप्त जगह और पार्किंग की व्यवस्था भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -