Happy New Year 2024: नये साल में बैंबू रिवर राफ्टिंग ने खींचा पर्यटकों का ध्यान, बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे नेशनल पार्क
इसे पूरी तरह से केरल के तर्ज पर बनाया गया है. खास बात यह है कि कैलाश झील से नेशनल पार्क के सभी जीव जंतु दिखने के साथ अलग-अलग प्रजातियो की पक्षियों को देखने के साथ ही कैलाश गुफा का भी पर्यटक आनंद ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंबे समय से नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा इसका प्रयास किया जा रहा था और आखिरकार इसकी शुरुआत होने से नये साल के मौके पर बड़ी संख्या में पयर्टक इस बैम्बू रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है. ठंड के मौसम में झील का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है, यही वजह है कि बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग बैम्बू रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है.
कांगेर वैली नेशनल पार्क के संचालक गणवीर धम्मशील ने बताया कि नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण कांगेर वैली नेशनल पार्क में कांगेर जलधारा पर्यटकों का खास आकर्षण का केंद्र रहता है. वही इस पार्क के अंदर ही कैलाश झील भी मौजूद है. जिसके दोनों तरफ घने जंगल और हरियाली है बीच जंगलों से बहता कैलाश झील का पानी केरल के पर्यटन स्थल से कम नहीं लगता.
यही वजह है कि यहां बैंबू रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की गई है. इको नेशनल पार्क होने की वजह से यहाँ मोटर बोट पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ऐसे में यहां पर्यटक इस झील में बैम्बू राफ्टिंग का आनंद लेने बड़ी संख्या में पहुँच रहे है. खास बात यह है कि कांगेर वैली नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु है.
इसके अलावा करीब 300 से 400 प्रजाति के प्रवासिय पक्षियों भी मौजूद है और इनमें विदेशी पक्षियों की संख्या ज्यादा है. यही नहीं कैलाश झील से पर्यटक कैलाश गुफा का भी लुत्फ उठा सकते हैं. शुरुआती तौर पर यहां 5 बैंबू राफ्ट ( नाव) बनाया गया था लेकिन पयर्टकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के चलते अब 10 बैम्बू राफ्ट यहाँ पर्यटकों के लिए रखा गया है. वही नये साल के आगमन के पहले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहाँ व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है.
दरअसल कांगेर वैली नेशनल पार्क देश के सबसे बड़े क्षेत्र में फैले पार्को में से एक है. नेशनल पार्क में 10 प्रसिद्ध गुफाओं के साथ कांगेर वॉटरफॉल, कैलाश झील और तितली जोन के साथ प्रसिद्ध तीरथगढ़ वाटरफॉल भी मौजूद है. वहीं कई प्रकार के वन्य पशु, जीव-जंतुओं के साथ 400 प्रकार के पक्षिया भी मौजूद है. साल के 8 महीने इस नेशनल पार्क में पर्यटक घूमने आते हैं.
वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्क प्रबंधन ने एक और कदम उठाया है और कैलाश झील में बैंबू रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की है, और इसकी शुरुआत के पहले ही दिन से पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, बस्तर पहुंच रहे पर्यटक बस्तर के अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के साथ-साथ इस पार्क के भीतर बैम्बू रिवर राफ्ट का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -