Holi 2024: होली पर बस्तर के बाजारों में दिखी रौनक, हुड़दंगियों से बचने चप्पे-चप्पे पर तैनात हुए सुरक्षाकर्मी
बाजार में नई-नई वैरायटी की पिचकारियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं. हालांकि रंगों के त्योहार होली में भी महंगाई की मार देखने को मिल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली के जश्न को बढ़ाने के लिए बाजारों में स्थानीय आदिवासी अपने हाथों से बनाए गए नगाड़े भी लेकर पहुंचे हैं. बस्तर में आज भी नगाड़ों की थाप से आदिवासी समाज होली में रंग जमाता है.
होली के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए आम जनता के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव प्रत्याशी भी तैयारी कर रहे हैं.
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने से होली के बाजार में काफी रौनक देखी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
महंगाई की मार का असर इस त्योहार पर पड़ा है फिर भी बस्तरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
होली का हुड़दंग किसी के लिए परेशानी ना बन जाए और दोस्ती का यह त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इसके लिए बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बस्तर पुलिस ने इस दौरान शहर के चप्पे चप्पे पर जिला बल के साथ एसटीएफ और अतिरिक्त सुरक्षाबल की तैनाती भी कर रखी है.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस सुरक्षा का खास ध्यान रख रही है. इसके अलावा आचार संहिता के नियमों को लागू करने के लिए अलग से कंट्रोल रूम स्थापित की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -