एक्सप्लोरर
In Pics: कोरिया में भूकंप या ब्लास्टिंग से गिरा घर? आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान के खिलाफ बोला हल्ला
कोरिया में ब्लास्टिंग से घर टूटने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड खदान के खिलाफ हल्ला बोल दिया.

(एसईसीएल खदान के विरोध में ग्रामीण)
1/8

कोरिया जिले के कटगोडी इलाके में आज ग्रामीणों ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड खदान (SECL Mine) का घेराव कर दिया. उन्होंने अवैध ब्लास्टिंग का आरोप लगाकर विरोध में नारे बुलंद किए. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसईसीएल खदान बंद करने की मांग की.
2/8

सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण खदान के सामने इकट्ठा होकर एसईसीएल प्रबंधन का विरोध किया. ग्रामीणों के हल्लाबोल से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
3/8

आज सुबह 5 बजे के करीब जिले में भूकंप आया. भूकंप के झटके से कटगोडी गांव में एक ग्रामीण का आशियाना उजड़ गया. ग्रामीणों का कहना है कि घर गिरने की वजह एसईसीएल खदान प्रबंधन की रोजाना ब्लास्टिंग है.
4/8

ग्रामीणों ने खदान के सामने खड़े होकर एसईसीएल का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन घर गिरने की वजह भूकंप को बता कर पलड़ा झाड़ रहा है.
5/8

गौरतलब है कि आज जिले में एक ही समय दो घटनाएं होने से स्थिति बनी है. ग्रामीण रामनारायण साहू ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार घर में सोया हुआ था.
6/8

सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर आवाज के साथ घर हिला. बाहर निकलकर देखने पर पाया कि पूरा घर टूटकर नीचे गिर गया था. उन्होंने आगे कहा कि घर भूकंप की वजह से नहीं गिरा बल्कि नीचे में एसईसीएल का ब्लास्टिंग चलता है.
7/8

ब्लास्टिंग हर दिन चलता है लेकिन आज जोर का होने से घर गिर गया. धमाके से घर में रखा गैस, चूल्हा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी.
8/8

कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह ने बताया कि कटगोड़ी वाले साइड में कुछ लोग इकट्ठा हो गए थे. अभी एसडीएम और पूरी टीम मौके पर समस्या को जानने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
Published at : 14 Oct 2022 04:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
