Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos: बस्तर में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल को देखने के लिए रोजाना उमड़ रहे हजारों पर्यटक, देखें तस्वीरें
यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए मौजूद वुड कॉटेज लोगों को काफी पसंद आ रही है. वाटरफॉल के नजदीक दंडामी रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है और इसके साथ में लगभग 10वुड कॉटेज तैयार किए गए हैं जो देखने में काफी आकर्षक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांस की लकड़ी से बने इन रिसोर्ट और कॉटेज में 1 दिन रुकने के लिए 5 से 6 हजार का चार्ज किया गया है. इसके बनावटी के वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां ठहरने के साथ रात में कैम्प फायर का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
हालांकि कुछ पर्यटकों का यह भी कहना है कि अगर इसके चार्जेज में रियायत बरती जाती है पर्यटकों का और भी अच्छा रेस्पॉन्स इस वुड कॉटेज को मिलेगा. दरअसल बस्तर पहुंच रहे पर्यटकों को देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल पहली पसंद बनी हुई है, और बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंच रहे हैं.
हालांकि प्रशासन द्वारा पर्यटकों के ठहरने के लिए दंडामी रिसोर्ट को निजी ठेके में देने की वजह से इसके चार्जेस बढ़ा दिए गए हैं. बावजूद इसके पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से पहुंच रहे पर्यटक इस वुड कॉटेज में ठहर रहे हैं, इस कॉटेज की खास बात यह है कि यहां से चित्रकोट वॉटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है, पूरी तरह से बैंबू से बनाई गई कॉटेज में पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
यही नहीं यहां फोटो शूट, प्री वेडिंग शूट और छोलीवुड मूवी की शूटिंग भी करवाई जाती है, हालांकि कुछ पर्यटकों का कहना है कि देश के अन्य राज्यों के पर्यटन स्थलों और फिल्म सिटीज के मुकाबले इन वुड कॉटेज का किराया काफी महंगा है, अगर इस कॉटेज को रियायती दरों पर दिया जाता तो जरूर मध्यम वर्ग के भी पर्यटक यहां ठहर सकते हैं.
फिलहाल वुड कॉटेज के प्रबंधन का कहना है कि आने वाले 2 महीने तक इस कॉटेज की एडवांस बुकिंग चल रही है और पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में इसके चार्जस कम करने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, फिलहाल चित्रकोट के इस कॉटेज में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहर रहे हैं और इस रिसोर्ट का लुफ्त उठा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -