In Photos: बस्तरिया मोहरी बाजे के बिना पूरा नहीं होता कोई शुभ कार्य, मधुर धुन थिरकने पर कर देते हैं मजबूर
जितने भी शुभ कार्य होते हैं उनमें मोहरी- बाजा का विशेष महत्व होता है, यह मोहरी- बाजा केवल बस्तर के ग्रामीण अंचलों में ही देखने को मिलता है, केवल शादी ब्याह मांगलिक कार्यक्रमों में ही नही बल्कि बस्तर के प्राचीन मंदिरों, देवगुड़ीयो में भी मोहरी- बाजा का विशेष महत्व होता है, और बकायदा ग्रामीण इन मोहरी बाजा की पूजा भी करते हैं, खास बात यह है कि इस मोहरी-बाजा की आवाज सुनकर खुद देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसकी जमकर तारीफ की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबस्तर में आदिवासी कल्चर के जानकार कैलाश नाग बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पारंपरिक मोहरी -बाजा का विशेष महत्व होता है. बस्तर के आदिवासी बहुत ही सरल वाद्यों से अपने संगीत का काम करते हैं, अपने आसपास सीमित प्राकृतिक संसाधनों से ही जो वाद्य बनाते हैं, वह काफी अद्भुत होने के साथ दिखने में भी सुंदर होता है, और बस्तर में इन मोहरी बाजा के बिना कोई भी शुभ काम पूरा नहीं किया जाता है.
मोहरी और नगाड़े तुढ़बुढ़ी के मस्त धुनों का अद्भुत संगम को ही मोहरी- बाजा कहा जाता है. बस्तर के माढ़िया, गोंड और मुरिया जनजाति के लोग लकड़ी, लोहा और पीतल से ही इस मोहरी -बाजा का निर्माण करते है और इसका प्रयोग वाद्य यंत्र के रूप में करते हैं.
दरअसल मोहरी और बाजा (नगाड़ा और तुड़बुड़ी) दोनों एक साथ बजाए जाते हैं. नगाड़ा बाजा एक ताल बाजा है, जिसे विशेष तौर पर देवी स्थानों में और देवी देवता के अनुष्ठान और कई देव गुड़िया और माता गुड़ी में स्थाई रूप से रखे जाते हैं, इसके अलावा मांगलिक कार्यक्रमों शादी ब्याह में इसे बजाया जाता है.
शादी ब्याह में मोहरी बाजा की मधुर धुन पैरों को थिरकने को मजबूर कर देती हैं और नृत्य के कदम मोहरी के सुरों के साथ ताल से ताल मिलाकर थिरकने लगते हैं. यही नहीं मोहरी- बाजे की मधुर ध्वनि से देवी देवताओं और देव गुड़ियों का वातावरण भी भक्तिमय हो जाता है.
बस्तर में हल्बी बोली में मोहरी जिसे कहते हैं यह दिखने में चिलम के आकार का होता है, और शहनाई का ही एक प्रकार है, इसकी तुलना बांसुरी से भी किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 7 छेद होते हैं और सामने पीतल का बना एक गोलाकार मुख लगा होता है, जिसे यह शहनाई जैसे नजर आता है.
तुड़बुड़ी या बाजा एक ताल छोटा आकार का बाजा होता है, जिसका आकार और माप ताशे के समान होता है और तुड़बुड़ी का निचला हिस्सा लोहे का बना होता है, जिसे लोहार बनाते हैं, इसे मोहरी की धुन के साथ मिलाकर बजाया जाता है. इसकी साउंड काफी तेज होती है.
बस्तर के आदिवासी प्राकृतिक संसाधनों से ही इस मोहरी बाजा को बनाते हैं, जो सालों तक टिकाऊ रहता है, और आदिवासी घरों की उनके शादियों की और गांव में होने वाले मंडई मेला के साथ मंदिरों और देव गुड़ियों की शान बढ़ाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -