Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का दबादबा, सीएम बघेल ने ऐसे की तारीफ, देखें तस्वीरें
हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीते हैं. जिसमें से दो स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक, छह कांस्य पदक खिलाड़ियों को मिले हैं. पदक हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलों के 122 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. मुख्यमंत्री बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसकी सराहना की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि इससे हमारा छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ की परिकल्पना को साकार करने हर संभव पहल की जा रही है. जिससे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हर हुनरमंद खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो और वे अपनी प्रतिभा का अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक वेटलिफ्टिंग में मिला. इनमें ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर अपने पुराने रिकार्ड को ब्रेक करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है.
इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राजा भारती ने कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है. इसी तरह मलखंभ में 1 और स्वर्ण पदक सरिता पोयाम को प्राप्त हुआ.
मलखंभ में ही सरिता पोयाम ने एक कांस्य पदक, मोनू नेताम ने 2 रजत पदक तथा बालिका दल ने 1 कांस्य पदक और बालक दल ने 1 कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा गतका में रणवीर ने 1 रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के गतका दल ने 1 कांस्य पदक और कलारीपयतु में साधिका दुबे ने 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -