In Photos: दमदार भाषण से रातों-रात सोशल मीडिया सनसनी बनीं छत्तीसगढ़ की माहिरा खान, ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
छत्तीसगढ़ की 24 साल की माहिरा खान ने संसद में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में जोरदार भाषण दिया. माहिरा ने अपने भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और भारत को दुनिया का शांति दूत बताया. माहिरा खान को सोशल मीडिया में जमकर सराहना मिल रही है तो कुछ लोग उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के सेंट्रल हॉल में भी प्रतियोगिता में माहिरा खान ने छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व किया और 85 प्रतिभागियों में तीसरा स्थान हासिल किया है. ये छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है.
माहिरा ने संसद में वर्तमान पर्सपेक्टिव में भारत की भूमिका पर भाषण दिया था. इसकी शुरुआत माहिरा ने अपनी दोस्त बरखा सोनी की कविता से की थी. उसने कहा कि हमेशा हम शांति का मैसेज देते आए हैं. गौतम बुद्ध से लेकर आज तक देखें तो हमारा मैसेज शांति का होता है .पूरी दुनिया ये मानती है कि भारत हमेशा शांति का दूत रहा है और जो कुछ भी हो जाए उसके साथ रहता है.
माहिरा ने बताया कि वो कैसे नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में पहुंचीं. इसके लिए सबसे पहले कंपटीशन के लिए नोटिफिकेशन आता है. इसमें पहले अप्लाई किया जाता है. हर जिले में होता है और अपने जिले में पहला या दूसरा स्थान लाना चाहिए. तब आप आगे बढ़ सकते हैं.
माहिरा खान ने बताया कि एक छोटी सी बच्ची को नर्सरी क्लास में स्टेज पर छोड़ देते हैं. 20 साल बाद थोड़ा थोड़ा कॉन्फिडेंस तो बढ़ ही जाता है. ये आदत की बात है. मम्मी पापा दोनों ने हमें स्टेज पर छोड़ देते थे. तब से स्टेज मेरे लिए घर बन गया है. प्राइज मिलने पर बहुत ज्यादा खुशी हुई.
सोशल मीडिया यूज को लेकर माहिरा खान ने कहा कि ये स्लो पॉइजन की तरह है तो उसकी रिकवरी भी स्लो ही होगी. आपको ये जानना बहुत जरूरी है की वो आपकी दुनिया नहीं है. एक हिस्सा है लेकिन आजकल तो हमारा बॉडी पार्ट बन गया है. उसके बैगर नहीं रह सकते.
माहिरा ने आगे बताया कि स्कूल में जब एक बार कम नंबर आए थे. तो स्कूल में टीचर समझाते थे. तुम अच्छी स्टूडेंट हो तुम पढ़ो. तो काफी मोटिवेशन मिला था.
माहिरा ने बताया कि भाषण के लिए सबसे पहले आपके ऑडियंस के हिसाब से भाषण होना चाहिए तो हम हमेशा कोशिश करते हैं कोई भी लैंग्वेज में हो वो काफी सिंपल हो और दूसरा टू द प्वाइंट होना चाहिए. टॉपिक पर होना चाहिए इधर -उधर आपको नहीं जाना चाहिए.
इसी सोशल मीडिया के जरिए माहिरा खान को ट्रॉल किया जा रहा इसको लेकर माहिरा खान ने पहली बार ट्रॉल करने वालों को जवाब दिया है.
इसके बाद माहिरा ने बताया कि हमने सोच के रखा था तभी अचीव कर पाए हैं. पिछले साल हम हार गए थे, तब हमारी दादी ने कहा था माहिरा मेरी लिए जीती हुई है. घर वाले इतना ज्यादा बूस्ट हमें करते हैं तो कहीं न कहीं लगता है कि एक जिम्मेदारी है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -