In Pics: कवर्धा जिले में कैसे जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं नदी पार, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लोगों की घोर लापरवाही देखने को मिली है. जहां पर लोग बड़ी तादाद में घुटनों तक भरी नदी को पार करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पुल के दो फिट ऊपर से पानी बह रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा के भोरमदेव शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दर्शन के बाद छोटे-छोटे बच्चों सहित सैकड़ों लोग जान जोखिम मे डालकर उफनते नदी पार कर रहें हैं. वहीं सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किया गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
कवर्धा जिले में रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई जगहों पर नदी पार करने के दौरान बड़े हादसे भी हो चुके हैं. बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है.
ताजा मामला भोरमदेव के छपरी गाँव का है जहां कवर्धा सहित आसपास के जिले के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए भोरमदेव पहुंचे हुए थे.
तेज बारिश होने के कारण संकरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया उसके बावजूद सैकड़ों लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पुल से दो फिट ऊपर बह रही सकरी नदी को पार करते नजर आ रहे हैं.
सुरक्षा के लिहाज नदी के आसपास प्रशासन का कोई भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई है. जिसके कारण लोग बेधड़क लापरवाहीपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -