Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: सरगुजा में पंडो जनजाति के लोगों ने किया कमिश्नर कार्यालय का घेराव, कड़ाके की ठंड में शरीर पर नहीं थे गर्म कपड़े, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा कई समस्याओं को लेकर सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में संभागभर के 4 हजार से ज्यादा पण्डो जनजाति के महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग इकट्ठा हुए.
शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. पण्डो जनजाति के प्रतिनिधियों ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर सरगुजा कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में निवासरत 4 हजार से ज्यादा पण्डो जनजाति के लोग संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे.
इनकी मुख्य तौर पर मांग थी कि पण्डो जनजाति के लोगों को पररिहा कर दिया गया है. पण्डो और पररिहा जनजाति को एक किया जाए.
इस वजह से पण्डो जनजाति के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से नहीं मिल रहा है. जाति प्रमाण पत्र में सरलीकरण किए जाने के बाद भी इनको लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिससे ये परेशान हैं.
इन सभी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कमिश्नर महावीर राम को ज्ञापन सौंपा है और मांगों पर जल्द विचार करने की बात कही है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर 15 फरवरी से हर विकासखंड क्षेत्र में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.
बता दें कि बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर से हजारों की संख्या में अम्बिकापुर पहुंचे पण्डो जनजाति के समूह में युवाओं के साथ बुजुर्ग भी शामिल थे. जो अपने कंधे पर कांवर (स्थानीय भाषा में झेलगी) लिए हुए थे और उसपर अपने पण्डो जनजाति के होने का दस्तावेज भी रखे हुए थे.
अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से निकले इनकी पैदल रैली को हर कोई देखता रह गया. क्योंकि सरगुजा की कड़कड़ाती ठंड में भी बुजुर्गों के शरीर पर उतने वस्त्र नहीं थे. जिससे ठंड से बचा जा सके. लेकिन समाज के जागरूक बुजुर्ग अपने अधिकार के लिए, अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए ठंड को मात देकर जिम्मेदारों तक अपनी आवाज पहुंचाने निकल पड़े. इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर महावीर राम ने बताया कि, पररिहा और पण्डो रिकॉर्ड में जो कांट छांट किए है. उसके संबंध में ज्ञापन सौंपे हैं. जिनके नाम पर यह ज्ञापन है, संबंधित को हम भेजेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -