In Pics: पर्यटकों को खूब भा रहा पवई वाटरफॉल, हरियाली के बीच 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है झरने का पानी, देखें तस्वीरें
इस वाटरफॉल के पास पिकनिक मनाने, इंजॉय करने के लिए इन दिनों सैकड़ों लोगों की हर दिन भीड़ लग रही है. अगर आप भी नए साल के मौके पर पिकनिक जाने का प्लान बना रहे हैं तो दोस्तों व परिवार के साथ पवई वाटरफॉल चले आइए. यहां पहाड़ों में हरियाली से भरे पेड़ और 100 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी आपके ट्रिप को यादगार बना सकता है. वैसे तो बलरामपुर जिले का तातापानी बेहद खास है. यहां भूगर्भ से निकलता गर्म जल स्रोत लोगों के आकर्षण का केंद्र है, लेकिन इसके अलावा बलरामपुर जिले में कई ऐसे पर्यटन केंद्र हैं. जहां साल भर सैलानियों का सैर सपाटा लगा रहता है. उन्हीं में से एक है पवई वाटरफॉल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह वाटरफॉल चनान नदी पर स्थित है और 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. खास बात यह है कि पवई वाटरफॉल बलरामपुर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. इसलिए हर साल यहां सर्दी के मौसम में नए साल के मौके पर हजारों लोग आते हैं. पवई वाटरफॉल बाकी जगहों से बिल्कुल अलग है क्योंकि इस जगह पर हर मौसम में ठंडक का एहसास होता है. इसलिए यहां गर्मी के मौसम में भी पर्यटकों का अंबार लगा रहता है. पवई वॉटरफॉल चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है.
यहां ज्यादा नए साल के मौके पर सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में भी है घूमने वालों की संख्या अधिक रहती है, क्योंकि गर्मी में हर कोई गर्मी की वजह से परेशान रहता है, लेकिन पवई वॉटरफॉल के पास पत्थर, जंगल के पेड़ और चारों ओर पहाड़ लोगों को छांव प्रदान करते हैं. वहीं घने जंगल के बीच कल कल गिरता झरने का पानी लोगों को ठंड का एहसास कराता है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पवई वाटरफॉल जिला मुख्यालय बलरामपुर से 16 किलोमीटर दूर पर स्थित है. झरने तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर 1.5 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करना पड़ता है.
मुख्य मार्ग तक बस, कार और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सकता है. वहीं झरना के करीब जाने पर सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि वहां चट्टानों पर लगातार पानी गिरने की वजह से फिसलने का डर बना रहता है. यहां की एक और खासियत है कि, 100 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ने के बाद पूर्व एवं पश्चिम दिशा की दो-दो पहाड़ियों से दोनों तरफ से 2 नदियां बहकर आती है और पवई वाटरफॉल में मिलकर एक नदी बन जाती है. यह वाटरफॉल इतना आकर्षक है कि लोग बार-बार यहां आना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -