In Pics: सीएम भूपेश को भा गई झुमका आईलैंड की खूबसूरती, देखें तस्वीरें
प्रकृति की गोद में बसे कोरिया जिले को एक नया टूरिज्म डेस्टिनेशन मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को झुमका जलाशय के मध्य झुमका आइलैंड का लोकार्पण किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड पर बोट राइडिंग का भी आनंद लिया. कलेक्टर ने सीएम को बताया कि पहले यह टापू उजाड़ हालत में था. उजाड़ टापू को डेढ़ महीने की मेहनत के बाद जल के बीच जैसे इसे जन्नत का रूप देने की कोशिश की गई हो.
मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में बने मचान से वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक करतबों के प्रदर्शन का आनंद लिया.
झुमका झुमका जलाशय की खूबसूरती देखकर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर्यटकों को लुभाने के लिए टूरिज्म टिप्स देते हुए कहा कि जलाशय के किनारों पर हट्स बनाएं. मनोरम दृश्य के बीच प्राकृतिक वातावरण में रुकने की व्यवस्था पर्यटकों को बहुत पसंद आएगी.
जलाशय की खूबसूरती देखकर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर्यटकों को लुभाने के लिए टूरिज्म टिप्स देते हुए कहा कि जलाशय के किनारों पर हट्स बनाएं. मनोरम दृश्य के बीच प्राकृतिक वातावरण में रुकने की व्यवस्था पर्यटकों को बहुत पसंद आएगी. मुख्यमंत्री ने झुमका आइलैंड में आम के पेड़ पर लगे झूले का खूब आनंद लिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित झुमका आइलैंड में आम के पेड़ पर लगे झूले का खूब आनंद लिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झुमका आईलैंड के लोकार्पण के बाद बच्चों के साथ वॉलीबॉल भी खेला.
इस दौरान उन्होंने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
सीएम भूपेश बघेल ने झुमका आइलैंड में बने मचान पर बैठकर शाम के रिवर साइड व्यू का आनंद लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -