In Pics: सरगुजा पहुंचे डीजीपी अशोक जुनेजा, अफसरों को दिए ये टिप्स, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के पुलिस मुखिया (डीजीपी) अशोक जुनेजा गुरुवार को एक दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सरगुजा आईजी कार्यालय में पौधारोपण किया. डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि यह संभागीय दौरा है. जिसमें 6 जिलों के एसपी सहित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभागभर के थानों में लंबित प्रकरणों को किस तरह से निराकरण किया जाए इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड इंटरस्टेट में जिस तरह से नक्सली गतिविधि यों को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर खदेड़ने में सफलता हासिल हुई है. वहीं नक्सलियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ में नक्सली गतिविधियों सहित कैम्पों को ध्वस्त करने के बाद चुनचुना पुंदाग नया कैम्प बनाया गया है. जिससे कि उत्तरी छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को खदेड़ा जा सके.
सर्वप्रथम डीजीपी अशोक जुनेजा संभागीय मुख्यालय सरगुजा रेंज, हेलिकाप्टर द्वारा ग्राम केपी सीआरपीएफ कैम्प में आए. इसके पश्चात सड़क मार्ग से सरगुजा भवन, अम्बिकापुर पहुचे. यहां आईजी अजय कुमार यादव द्वारा संभाग के सभी जिलों की सामान्य भौगोलिक जानकारी से अवगत कराया गया.
डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता दिखलाते हुए निर्धारित समयावधि में निराकृत करें. रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सुझाव दिया गया है. नाकेबंदी, ड्रग्स, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है.
एक्सीडेंट और अचानक घटित होने वाली घटना स्थल पर अलग से पुलिस टीम लगाने की बात कही गई. थाना/चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के लिए निर्देशित किया गया.अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं इससे संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
डीजीपी द्वारा राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शाम के बाद गश्त पर निकले तथा पेट्रोलिंग नियमित रूप से बैंक एटीएम चेक करें संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया. सीसीटीएनएस के सभी कालम में समय पर एंट्री करने के लिए सख्त निर्देशित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -