In Pics: केंचुआ बेचकर बेटी को बीएससी कराने का सपना किया सच, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से भेंट मुलाकात करने बालोद पहुंचे हैं. उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभेंट मुलाकात कार्यक्रम में समूह की महिलाओं ने सीएम ऐसी बात बताई जिसपर आप विश्वास नहीं करेंगे. क्या केवल केंचुआ पालने से भी लोगों के सपने सच हो सकते हैं.
इस पर विश्वास करना कठिन है. लेकिन केवल 6 महीनों के भीतर अकलवारा गांव की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने यह सच कर दिखाया है. समूह की महिलाओं ने 2 लाख 88 हजार रुपये की कमाई केंचुआ बेचकर की है.
खास बात यह है कि सभी महिलाओं ने अपनी आय को बच्चों को पढ़ाने में व्यय किया. दुर्गा शक्ति समूह की सदस्य सुनीता निषाद की बिटिया प्रियंका का बीसीए पढ़ने का सपना सच हुआ है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में केंचुआ की बिक्री होती रही. इससे समूह के तीन सदस्यों ने अपने बच्चों के लिए मोबाइल खरीद लिया ताकि उनके बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकें.
एक दीदी के घर में शादी की वजह से कर्ज हो गया था. एक दीदी ने अपने बेटे के लिए बाइक खरीदने में मदद की.
सुनीता ने बताया कि समूह ने 18 क्विंटल केंचुआ खाद का उत्पादन किया है और इसकी बिक्री 5 ब्लॉक में की है. इससे समूह को 2 लाख 88 हजार रुपये की आय हुई है.
इसके अलावा गोबर के माध्यम से ही 1 लाख 29 हजार रुपये का वर्मी खाद से आय अर्जित की है. साथ ही यह महिलाएं 24 हजार रुपये का फिनाइल बेच चुकी हैं.
सुनीता ने बताया कि साथ ही अन्य गतिविधियों के लिए भी उनके पास पर्याप्त समय है जैसे कोरोना काल में उन्होंने आपदा को भी अवसर के रूप में बदल दिया. उन्होंने बताया कि गौठान नहीं होता.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाएं नहीं होती तो उनके बड़े-बड़े सपने सच नहीं होते. सफलता मिलती है तो आगे की उम्मीद भी बढ़ जाती है. वे आगे की योजना बना रही हैं. उन्होंने सोचा है अब मसाला और पिराई का काम शुरू करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -