In Pics: डीएम ने किया तहसील ऑफिस का औचक निरीक्षण, 2 रीडर निलंबित, 3 तहसीलदारों को थमाया नोटिस, देखें तस्वीरें
इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने रीडर तनसुख देशमुख और सुरेखा तिवारी को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं डीएम ने तीन तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल दुर्ग जिले तहसील न्यायालयों में कुछ केस काफी समय पहले के थे और बार-बार इसकी तिथि टल रही थी. जिसके कारण से प्रकरणों के निराकरण में विलंब हो रहा था. इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम पुष्पेंद्र मीणा ने नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, प्रीतम सिंह चौहान और सत्येंद्र शुक्ला को शो कॉज नोटिस जारी किया.
साथ ही अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में रीडर मोहम्मद कादिर को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया.
डीएम ने अनुविभागीय परिसर में स्थित सभी तहसील न्यायालयों की फाइलें देखीं. वे तहसील परिसर में आये आवेदकों से भी मिले और उनके आने का कारण पूछा. कुछ आवेदक राजस्व प्रकरणों को लेकर आये थे और कुछ पेशी में. कुछ आवेदक चिटफंड कंपनियों से संबंधित जानकारी के लिए आये थे.
कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है और निवेशकों की राशि लौटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है.
कलेक्टर ने तहसील कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण में पटवारी और आरआई के प्रतिवेदन में विलंब नहीं होना चाहिए. यदि विलंब हो रहा है तो इसका स्पष्ट कारण होना चाहिए. सीमांकन के लिए तय की गई तिथि में टीम पहुंचना चाहिए और आवेदकों को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए.
कलेक्टर ने कहा कि इस बात की लगातार मानिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के समयसीमा पर पूरा होने की जिम्मेदारी तहसीलदारों की है और वे इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रकरण के आते ही नियमानुसार इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित कार्रवाई शुरू हो जाए. समयसीमा से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में लगातार सुनवाई कर फैसला जल्द किया जाए. डीएम ने कहा कि तहसीलों का औचक निरीक्षण इसी तरह से जारी रहेगा और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि डीएम मीणा नियमित रूप से तहसील कार्यालयों और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं और यहां आवेदनों के डिस्पोजल की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी भी मौजूद रहे.
डीएम ने कहा कि तहसीलों का औचक निरीक्षण इसी तरह से जारी रहेगा और कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि डीएम मीणा नियमित रूप से तहसील कार्यालयों और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं और यहां आवेदनों के डिस्पोजल की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी भी मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -