In Pics: कवर्धा में जर्जर हाल में प्राइमरी स्कूल, गांव में तिरपाल डालकर पढ़ रहे बच्चे, देखें तस्वीरें
शिक्षा में सुधार के लिए सरकार कई तरह से प्रयास कर रही है. विद्यालयों में शिक्षण सत्र भी शुरू हो गया है. लेकिन कवर्धा जिले के जर्जर शासकीय स्कूल भवनों की मरम्मत का कार्य अधूरा ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में बच्चे गांव में बने मंच में धूप और बारिश से बचने के तिरपाल लगाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कवर्धा जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल सारंगपुर खुर्द में 51 बच्चे पढ़ाई करते हैं.
भवन इतना जर्जर हो चुका है कि बच्चों के ऊपर छत का प्लास्टर और बारिश का पानी गिरने लगा था. फिर भी पढ़ाई के प्रति बच्चों की ललक कम नहीं हुई.
बच्चों में जान का डर सता रहा था ऐसे में बच्चों ने अपने अभिभावकों को अवगत कराया और ग्रामीणों ने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई ना रुके इसके लिए गांव के सांस्कृतिक मंच को स्कूल के रूप तैयार किया है.
बारिश से बचने के लिए सांस्कृतिक मंच में तिरपाल भी लगाया है. इसके नीचे ही प्राथमिक स्कूल के कक्षा पहली से पांचवीं तक के 51 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
यहां अन्य स्कूलों की तरह पंखे और टेबल कुर्सी तो नहीं है लेकिन इस तिरपाल के नीचे बच्चों की जान सुरक्षित है.
ऐसा नहीं है प्रशासन को यहां के जर्जर स्कूल भवन की जानकारी नहीं है. शिक्षक और ग्रामीणों ने मंत्री से लेकर अफसरों तक को लगातार अवगत कराया और हालात को सुधारने की अपील की है.
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे का कहना है कि नए भवन और पुराने जर्जर भवन की मरम्मत सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से होती है. मांग पत्र शासन को भेजा गया है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं.
ऐसे में अब देखना होगा कि इस स्कूल के बच्चे कब तक तिरपाल के नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं या फिर शासन प्रशासन की ओर से कोई विकल्प निकाला जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -