In Pics: सर्दी में सैर सपाटे के लिए पर्यटकों को खूब भा रहा छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, देखें तस्वीरें
छुट्टियों में हर किसी की ख्वाहिश रहती है कि कहीं दूर जाकर सैर सपाटा किया जाए. ज्यादातर लोग गोवा, शिमला, मनाली या समुद्र किनारे जाना पसंद करते हैं. चूंकि इन दिनों सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और स्कूल कॉलेज इसमें छुट्टियां हो चुकी है. इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल के जश्न का माहौल बना हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों संग एक अच्छा समय व्यतीत करने के लिए पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थलों में घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इससे पहले वे समझ नहीं पाते हैं कि जाएं तो जाएं कहां? इंटरनेट पर किसी अच्छी जगह को सर्च करने लग जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां कभी कोयले की भरमार रहती थी. जहां कोई कभी जाना ही नहीं चाहता था, लेकिन वर्तमान में उस जगह पर हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां कभी एक कोयले की खदान हुआ करती थी उस जगह को प्रशासन ने कायाकल्प कर एक मिनी गोवा के रूप में विकसित कर दिया है. जहां अब साल भर लोगों का सैर सपाटा लगा रहता है और इस ठंड के मौसम में इस जगह को खूब पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोयला निकालने के बाद खुला छोड़ दिए गए जगह को जिला प्रशासन ने कायाकल्प कर पर्यटन स्थल बना दिया है. इस पर्यटन स्थल की चर्चा अब राज्यस्तर पर होती है. बता दें कि, जिले के बिश्रामपुर एसईसीएल इलाके में केनापारा नाम का एक गांव है. जहां आज से लगभग 10 साल पहले कोयले की खदान हुआ करती थी, लेकिन कोयला निकालने के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने उस जगह को खुला छोड़ दिया था. जिसके गड्ढों में पानी भरा रहता था.
इसके बाद इस जगह पर जिला प्रशासन की नजर पड़ी और जिला प्रशासन ने बंद खदान की पोखरी को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के लिए रोड मैप तैयार किया और एसईसीएल बिश्रामपुर से सहयोग मांगा. तब एसईसीएल ने सीएसआर मद से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का सहयोग जिला प्रशासन को दिया
जिसके बाद तत्कालीन सूरजपुर कलेक्टर केसी देवसेनापति ने खदान की गहरी खाई को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया और 2017 में इसकी नींव रखी गई. इसके बाद पर्यटन केंद्र के कार्य में तेजी आई और सालभर में पर्यटन केंद्र को विकसित कर 2018 में इसका शुभारंभ किया गया.
इस जगह को केनापारा पर्यटन केंद्र का नाम दिया गया है. वर्तमान में इस जगह की पहचान मिनी गोवा के रूप में होने लगी है. पर्यटन स्थल पर ऐसी ऐसी सुविधाएं विकसित कर दी गई है कि वहां घूमने पर गोवा की तरह ही एहसास होता है. जिसका लुफ्त उठाने हर दिन सैकड़ों लोग परिवार, दोस्तों संग समय बिताने पहुंचते हैं. पर्यटन केंद्र केनापारा के पोखरी में साल भर हजारों फिट पानी भरा रहता है. जिसमें सैर करने के लिए वोटिंग की सुविधा है, यहां एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जो पानी के ऊपर और बिल्कुल बीचो-बीच स्थित है और तैरता हुआ है.
इस रेस्टोरेंट में कई तरह के लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया जा सकता है रेस्टोरेंट तक जाने के लिए इस्तेमाल वोट साधन है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है लोग वोट के माध्यम से पूरे पर्यटन केंद्र की सैर कर सकते हैं. वर्तमान में केनापारा पर्यटन केंद्र में पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में इस मिनी गोवा में हर दिन हजारों लोगों का आवागमन हो रहा है, लोग अपने परिवार के संग यहां के खूबसूरती का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. वर्तमान में इस जगह पर छोटे-छोटे घर की तरह रूम भी बना दिए गए हैं, जहां लोग आराम से बैठ कर खाना खाने, सहित आराम कर सकते हैं.
चूंकि पोखरी में पानी होने की वजह से यहां हादसे की भी संभावना बनी रहती है इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यह जगह है अम्बिकापुर-सूरजपुर नेशनल हाईवे के किनारे जयनगर के पास स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -