In Pics: नक्सलगढ़ में हेलीकॉप्टर से ताबड़तोड़ फायरिंग, जवानों ने कई घंटों तक बरसाई गोलियां, देखें तस्वीरें
नक्सलियों के ठिकानों पर ड्रोन से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से जवानों ने मिसाइल दागे थे, और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. घटनास्थल में पेड़ों में फायरिंग के निशान हैं और कई पेड़ गोलियों से छलनी हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जवानों के गोलियों से एक महिला नक्सली भी मारी गई, दरअसल नए साल के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों पर आक्रामक होते नजर आ रहे हैं, इसी का नतीजा है कि पहली बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में चॉपर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर जवानो द्वारा मिसाइल दागे गए है.
हालांकि इस मामले में अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना या फिर दिल्ली से आई फोर्स ने नक्सलियों को निशाना बनाया था, बताया जा रहा है कि जिस जगह पर नक्सलियों के अस्थाई कैंप थे, उससे लगभग 1 किलोमीटर पहले जवानों ने उन पर फायरिंग की.
हालांकि उससे पहले नक्सली संभल गए और हवाई हमले से केवल एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी नक्सलियों ने दी है.वही नक्सलियो द्वारा हेलीकॉप्टर में फायरिंग करने की बात कहते हुए 6 जवानों को घायल करने का भी दावा किया है.
दरअसल बीते 11 जनवरी को फोर्स के द्वारा बीजापुर और सुकमा जिले की सरहदी सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और ग्रामीणों और नक्सली द्वारा पर्चा जारी कर हवाई बमबारी करने का दावा किया गया, वहां से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर ही नक्सलियों का स्थायी कैम्प घने जंगल में मौजूद था,इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया जहां नक्सलियों का डेरा था वहां पर हेलीकॉप्टर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जब मौके पर फायरिंग की जा रही थी.
इस दौरान नक्सलियों की नई रिक्रूट प्लाटून के 25 से 30 नक्सली मौजूद थे और मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि जहां बमबारी हुई है वहां कुछ भी नहीं था, इसके बाद हेलीकॉप्टर पहुंचा और जहां नक्सलियों का डेरा था वहां ताबड़तोड़ जवानों ने हेलीकॉप्टर से फायरिंग की,लेकिन नक्सलियों ने अपने आप को संभालते हुए मौके पर कैंप को छोड़ भाग निकले, लेकिन इस दौरान एक महिला नक्सली को गोली लगी जिसके बाद नक्सलियों ने भी हेलीकॉप्टर पर फायरिंग की.
हालांकि नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर में फायरिंग के दौरान 6 जवानों के घायल होने की भी बात कही है, लेकिन पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है ,इधर जवानों के फायरिंग में कई पेड़ गोलियों से छलनी हो गए हैं ,तो कई पेड़ों पर गोली लगे होने के निशान बने हैं.
ग्रामीणों ने दावा करते हुए बताया कि जहां हवाई बमबारी हुई उस जगह पर नक्सली मौजूद नहीं थे जबकि उसी स्थान से तकरीबन 1 किलोमीटर आगे नक्सलियों का डेरा देखा गया , नक्सलियो ने अपने अस्थाई टेंट हटा लिए पर नक्सलियों के चूल्हे और राशन समान मौके पर मौजूद हैं.
हालांकि इस पूरे मामले में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी इस घटना को लेकर उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं, उनका कहना है कि स्थानीय मीडिया से इस तरह की जानकारी उन्हें मिली है ऐसे में मौके पर फोर्स भेजकर इस बात का पता लगाया जा रहा है ,वही आईजी ने एयर स्ट्राइक को लेकर पहले ही इस तरह के हमले नहीं होने की बात कही थी और इसकी तस्दीक करने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाने की बात कही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -