In Pics: दुर्ग में 150 जवानों के साथ घर-घर पहुंची पुलिस, सुबह सुबह चौंक गए लोग, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया. जिसके तहत भारी पुलिस बल सुबह-सुबह ही दुर्ग जिले के कई रियासी इलाकों में पहुंचा और लोगों के घरों में दस्तक दी. वहीं नींद से उठे लोगों ने जब इतने पुलिसवालों को अपने घर के बाहर देखा ,तो घबरा गए. दरअसल इस अभियान में दुर्ग पुलिस के 150 जवान से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए थे और एडिशनल एसपी सहित कई अधिकारी भी इस दौरान वहां मौजूद रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुर्ग पुलिस ने कुबेर, सूर्या रेसिडेंसी और चौहान टाउन में चलाया. जिसमें मुख्य रूप से किराएदारों का सत्यापन, लिफ्ट वेरिफिकेशन, असामाजिक तत्वों की चेकिंग, पार्किंग में लावारिस वाहन की चेकिंग, सीसीटीवी चेकिंग, अपार्टमेंट और रेसिडेंसी के लोगों की शिकायत से संबंधित जांच हुई.
कैमरा लगाने और अन्य नियमों के संबंध में जागरूक कराकर, आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस को कॉल करने और डायल 112 सहित पुलिस विभाग से संबंधित कांटेक्ट नंबर दिए गए.
दुर्ग पुलिस के द्वारा शहर के पॉश इलाकों, अपार्टमेंट, कॉलोनियों के 450 से अधिक घरों पर चेकिंग की गई. कॉलोनी वासियों से अपील भी की गई कि किसी भी व्यक्ति को अपना घर किराए पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन/ऑफलाइन जरूर करवा लें.
इसके साथपुलिस ने सभी से ये भी कहा कि, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का साथ दें. इस संपूर्ण चेकिंग अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के द्वारा किया गया. ही पुलिस ने सभी से ये भी कहा कि, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का साथ दें. इस संपूर्ण चेकिंग अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के द्वारा किया गया.
जिसमें उप पुलिस अधीक्षक क्राइम नसर सिद्की, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी सुपेला, थाना प्रभारी खुर्सीपार चौकी प्रभारी स्मृति नगर सहित 150 से अधिक जवान उपस्थित थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -