In Pics: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच टिकट के लिए रायपुर में गजब दीवानगी, चार पराठे के साथ पहुंचे चार यार
India vs Australia 4th T20 Match in Raipur: छत्तीसगढ़ में होने वाले चौथे इंटरनेशनल मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. 1 दिसंबर और इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के टी 20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले से ही शुरू हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं आज से स्टूडेंट आईडी में केवल 1 हजार रुपए में टिकट बिक्री की शुरुआत हुई है. इसमें क्रिकेट प्रेमियों का गजब का उत्साह और जुनून देखने को मिला है.
दरअसल पहले दिन सुबह 11 बजे से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट आईडी में टिकट की बिक्री शुरू हुई. लेकिन टिकट पाने की जल्दबाजी में युवाओं ने जुनून की सारी हद पार कर दी है. कोई टिफिन में पराठा लेकर सुबह 6 बजे से कतार में खड़ा हुआ है.
तो कोई 110 किलोमीटर दूर बिलासपुर से रातभर बाइक में सफर कर सुबह सुबह बिना खाना खाना खाए मैच के टिकट लेने पहुंचे. लड़के तो लड़के लड़कियों ने भी मैच देखने के लिए गजब का उत्साह जताया है. टिकट बिक्री से पहले रात को छात्रों ने टिकट लेने के लिए लाइन लगा रखी है.
चार पराठा टिफिन में पैक कर रायपुर के चार लड़के सुबह 6 बजे से टिकट के लिए लाइन में खड़े है. युवा ने बताया कि लंबी लाइन लगने वाली है ऐसे खाना खाना जाना मुश्किल होगा इसके लिए घर से टिफिन बना कर लाए. इसी टीम में 6 वीं क्लास का जिगर भी मैच टिकट के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं.
क्रिकेट उनके लिए इमोशन है, उन्हें एमएस धोनी बहुत पसंद है. वहीं कुरूद से आई द्रौपदी और उसके साथी कार से रायपुर पहुंचे हैं. क्रिकेट खेलते तो नहीं लेकिन देखना हमे पसंद है . इसमें ज्यादातर लड़कियां विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस हैं.
रायपुर से 200 किलोमीटर दूर देवभोग से आए अमितेश पटरा की कहानी सबसे अनोखी है. क्योंकि अमितेश अभी 9 वीं क्लास में पढ़ते हैं. 15 साल उनकी उम्र है. स्टूडेंट आईडी से टिकट लेने के लिए सोमवार को ही रायपुर पहुंच गए. बच्चे ने अपने रायपुर पहुंचने की कहानी बताया कि उनके पास स्टूडेंट आईडी नहीं थी. इस लिए वे अपना नामांकन कार्ड लेकर आए हैं.
200 किलोमीटर का सफर उन्होंने बस में किया है. इसके लिए उन्होंने 280 रुपए का किराया दिया है. टिकट काउंटर के सामने आज सुबह से लाइन में खड़े हैं. अमितेश ने कहा कि क्रिकेट में बहुत रुचि है इसलिए आए.
आपको बता दे कि रायपुर में होने वाले इंडिया ऑस्ट्रेलिया के टी 20 मैच में ज्यादातर युवा मैच फिनिशर रिंकू सिंह और सूर्य को देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं. इसके अलावा युवाओं को 1 हजार रुपए में टिकट मिल रहा है. इसमें पहले आओ पहले पाओ सिस्टम है. इस लिए सुबह से युवाओं की भीड़ लगी हुई है.
इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले क्रिकेट प्रेमियों को भी यहीं से उपर स्टैंड और लोअर स्टैंड का टिकट दिया जा रहा है. टिकट उन्ही को मिल रहा है जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराया हो और उनके पास बुक टिकट का डिजिटल रिसिप्ट हो. ये टिकट बिक्री की प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -