Photos: जगदलपुर में चार घंटे की बारिश ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक, सरकारी दफ्तर और अस्पताल बने तालाब, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ का जगदलपुर शहर चार घंटे की बारिश में पानी पानी हो गया. सरकारी कार्यालयों और अस्पताल में लबालब पानी भर गया. रिहाइशी इलाकों और निचली बस्तियों में जलजमाव हो गया. चार घंटे की बारिश ने निगम के दावों की भी पोल खोल कर रख दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ दिनों से मौसम साफ था. बस्तरवासियों को बारिश से राहत मिली थी. मंगलवार की सुबह एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया. मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.
अंबेडकर वार्ड, राजेंद्र नगर वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, गंगानगर वार्ड, दलपत सागर वार्ड, रमैया वार्ड और सनसिटी कॉलोनी के घरों में बारिश का घुस गया. सड़कों पर पानी आने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया.
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी थी. खासकर बस्तर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बस्तर के साथ बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भी मंगलवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है.
सबसे बुरा हाल जगदलपुर शहर का है. नगर नगम ने मानसून से पहले ड्रेनज व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का दावा किया था. चार घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी. ड्रेनेज और नालों का पानी ऊपर आ गया.
50 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया. रिहायशी कॉलोनियो का भी बुरा हाल है. आशंका है कि लगातार बारिश से मकान जलमग्न हो जाएंगे. महापौर साफिरा साहू का कहना है कि भारी बारिश को देखते हुए निगम अमला पूरी तरह से तैनात है.
जल जमाव की सूचना पर निगम अमला निकासी का प्रयास कर रहा है. मानसून की बारिश से प्रभावित लोगों में काफी नाराजगी है. प्रभावित लोगों का कहना है कि ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महापौर समेत पार्षदों से गुहार लगाई थी.
सुनवाई नहीं होने का नतीजा है कि मूसलाधार बारिश से घरों में बरसात का पानी घुस गया है. बारिश की वजह से सरकारी कार्यालयों का भी बुरा हाल है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नये तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया था.
तहसील कार्यालय में अब चारों तरफ पानी बह रहा है. परिसर में बारिश का पानी भर जाने से कामकाज प्रभावित हो गया है. महारानी अस्पताल का परिसर भी तालाब बन गया है. अस्पताल में पानी घुसने से मरीजों के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -