Kalicharan Arrested: खुद को बताता है कालीपुत्र, राजनीति में भी आजमा चुका है हाथ, जानिए कौन है Mahatma Gandhi पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला Kalicharan
छत्तीसगढ़ के रायपुर की धर्म ससंद में महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी कर कथित संत कालीचरण महाराज कई दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि आज कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहों से रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. बता दें कि कालीचरण का असली नाम अभिजीत धनंजय सरग है और वह महाराष्ट्र के अकोला से ताल्लुक रखते हैं. उनका घर पुराने शहर क्षेत्र शिवाजीनजर के भावसार पंचबंगला क्षेत्र में है. साधारण परिवार में जन्मे कालीचरण भावसार समाज से हैं. कालीचरण के पिता धनंजय सागर जयन चौप पर मेडिकल शॉप चलाते हैं. अकोला के युवाओं पर कालीचरण महाराज का काफी प्रभाव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकालीचरण महाराज ने आठवीं तक ही पढाई की है. कालीचरण की शरारतों से परेशान होकर उनके माता-पिता ने उन्हें उनकी मौसी के घर इंदौर भेज दिया था. यहां उन्होंने हिंदी बोलनी सीथी और भय्यूजी महाराज के आश्रम में दीक्षा ली. यहां उनका नया नाम कालीचरण महाराज पड़ा.
2017 में हुए अकोला नगर निकाय चुनाव में भी कालीचरण अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. हालांकि वह इस चुनाव में हार गए थे. डेढ़ वर्ष पहले कालीचरण महाराज उस समय सुर्खियों में आए थे जब उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी. उस वीडियो में कालीचरण महाराज ने शिव तांडव स्रोत को गाया था. इस वीडियो के बाद कालीचरण काफी छा गए थे.
फिलहाल कालीचरण एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं लेकिन इस वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने के चलते मुश्किल में फंसे हुए हैं. बता दें कि खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने कालीचरण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं 27 दिसंबर देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे.इस वीडियो में भी कालीचण ने फिर से राष्ट्रपित महात्मागांधी के लिए अपशब्द कहे. उसने सरदार पटेल की बजाय नेहरू को प्रधामंत्री बनने पर सवाल उठाये. कालीचरण इतने पर ही नहीं थमा उसने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं वंशवाद का जनक बताया.
बता दें कि 26 दिसंबर शाम को रायपुर के धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने के बाद रात में ही कालीचरण ट्रेन से छत्तीसगढ़ से फरार हो गया था. अगले दिन कालीचरण ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उसने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहे. इसी वीडियो के बाद पुलिस की साइबर सेल टीम उसे ट्रेस करने में जुट गई .कालीचरण के फोन का आखिरी लोकेशन खजुराहो में मिला था. इसके बाद पुलिस की 3 अलग-अलग टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजी गई थी. पुलिस के सूत्रों ने बताया की रायपुर से फरार होने के बाद से ही कालीचरण का फोन बंद हो गया था. हालांकि एक बार मध्यप्रदेश के खजुराहो में कालीचरण का फोन चालू हुआ था लेकिन फिर उसने अपना फोन बंद कर दिया था. लेकिन पुलिस ने उसे आज खजुराहों से गिरफ्तार कर लिया.
बता दे कि रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया है और देर शाम तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंचेगी. कालीचरण के खिलाफ रायपुर टिकरापारा थाने में कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -