In Photos: महादेव की बारात में जमकर नाचे 'भूत पिशाच', पगला बाबा के नृत्य पर झूम उठे लोग, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महाशिवरात्रि के दिन भिलाई शहर में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान शिव की बारात में भूत-पिशाच के साथ ही पागल बाबा का औघड़ नृत्य प्रमुख आकर्षण रहा. वहीं कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने शिरकत कर इसमें इस आयोजन में चार चांद लगा दिए.
लाखों की तादात में भक्तों, 'भूत-पिशाच' और शिवगणों के साथ निकली भगवान शिव की बारात निकालने का यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
कार्यक्रम के दौरान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह को सर्टिफिकेट भी दिया है.
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भगवान शिव का बारात निकाली गई. बारात की शुरुआत इंदिरा नगर हथखोज स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हुई.
यहां से निकलकर बारात ट्रांसपोर्ट नगर रोड से कैनाल रोड होते हुए बोल बम चौक, नंदी तिराहा होते हुए जोन 1 और जोन 2 एप्रोच रोड से निकलकर दुर्गा मंच जोन 2 में समाप्त हुई.
दुर्गा मंच पर शिव पार्वती का सांकेतिक विवाह कराया गया और विशाल भोग भंडारा हुआ. लाखों लोगों ने यहां पर भोलेबाबा का प्रसाद ग्रहण किया. बाबा की बारात में जहां लाखो की संख्या में भक्त शामिल हुए. वहीं इसका स्वागत करने कैनाल रोड के दोनों छोर पर भक्तों का तांता लगा रहा.
बाबा की बारात जैसे ही कैनाल रोड के जीरो प्वाइंट पर खुर्सीपार पहुंची वहां भव्य कार्यक्रम हुआ. यहां पर बड़ा मंच बनाया गया जहां अतिथियों का स्वागत किया गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुई. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सासंद सरोज पाण्डेय सहित कई दिग्गज कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे. बारात में न सिर्फ भिलाई शहर के बाल्कि आसपास के जिलों व अन्य प्रदेश से भी भक्त शामिल हुए.
बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा भोले बाबा की बारात का यह 15 वां साल है. हर साल इसकी भव्यता बढ़ती ही जा रही है.
इस वर्ष बारात में 151 झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं. इन झांकियों में दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, भाटापारा, जांजगीर चांपा, जगदलपुर, कांकेर के साथ ही आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, उत्तरप्रदेश की झांकिया भी शामिल की गई.
शिव पार्वती, देवगण, भूत-पिशाच, असुर व अघोरियों के रूप शिव की बारात की भव्यता देखी ही जा सकती थी. झांकियों में राम रथ, राम रावण युद्ध, गंगा अवतरण, भोले बाबा का अघोरी रूप, भूतों की मंडली, भगवान गणेश द्वारा मातृ- पितृ पूजन, त्रिदेव ( ब्रह्मा-विष्णु-महेश) के दर्शन हुए. झांकियों के साथ भगवान भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग भी आकर्षण का केन्द्र रहा.
भगवान शिव की बारात में इस बार हरियाणा से आए पगला बाबा के नृत्य ने भक्तों का दिल जीत लिया. बाबा का नृत्य को देखने लोगों में काफी उत्सुकता दिखी.
हरियाणा में मलंग बाबा पगला बाबा के नाम से प्रसिद्व है. वे अघोरी शिव के रूप में दिखे और उनके साथ 'भूत पिशाच' की बड़ी संख्या में दिखे.
अघोरी शिव के रूप में पगला बाबा ने शिव तांडव का नजारा पेश किया. नरमुंड़ों की माला पहले अघोरी पगला बाबा अलग ही रंग में नजर आ रहे थे.
इसके अलावा अन्य प्रदेशों से पहुंची झांकियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर अपनी प्रस्तुति दी. बारात के दौरान भीड़ को संभालने में भी सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -