In Pics: मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नेत्रहीन विद्यालय के बच्चे, विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने भी दिया साथ, देखें तस्वीरें
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: इस साल देशभर में नवरात्रों (Navratri 2022) की धूम देखने को मिली. जगह जगह पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. रोजाना श्रद्धालु शक्ति को भक्ति कर रहे हैं. ऐसे में माता की भक्ति की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर तारीफ कर रहा है. तस्वीरें इस बात का सबूत है कि, मन ने श्रद्धा हो तो भगवान हर जगह विद्यमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये तस्वीरें मनेन्द्रगढ़ के नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की है. मां की आराधना करते हुए इनका एक वीडियो भी सामने आया है.
जिसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि जरूरी नहीं ईश्वर की आराधना के लिए आंखे हो. मन की आंखों और अंतरात्मा से भी मां की स्तुति और आराधना की जा सकती है.
बता दें कि, नवरात्र में नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना होती है. पंडालो में दुर्गा पूजा आयोजित की जाती है. पंडालो में भारी भीड़ उमड़ती है.
ऐसे में ये नेत्रहीन भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जा पाते. इसलिए अपने विद्यालय में ही ये मां दुर्गा की आराधना 9 दिनों तक संगीत के माध्यम से करते हैं.
ये बच्चे हर त्यौहार को बड़े चाव से मनाते है. जन्माष्टमी में नेत्रहीन बच्चे कृष्ण भक्ति में लीन होते है, तो नवरात्र में इनकी माता भक्ति देखी जा रही है.
नेत्रहीनों की मां के प्रति भक्ति भावना देखकर भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो और नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल भी इन बच्चों के बीच महानवमी के दिन पहुंचे और उनके साथ बैठकर भजन कीर्तन किया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सभी को इनकी भक्ति भाव से धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की सीख लेनी चाहिए.
नवरात्र में मनेंद्रगढ़ नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु दुर्गा पंडालों में पहुंचकर आराधना कर रहे है. पिछले दो साल में कोरोना काल की वजह से धार्मिक आयोजनों पर रोक थी, लेकिन इस वर्ष रोक हटने के बाद बड़े ही धूमधाम से समितियों द्वारा दुर्गोत्सव का आयोजना किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -