Narayanpur News: मलखंब प्रतियोगिता के विजेता छात्रों से मिले केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, बढ़ाया हौसला
देश के भारी उद्योग केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला पहुंचे हुए हैं. यहां पहुंच सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने मलखम्ब के राष्ट्रीय खेल में जौहर दिखाने वाले अबूझमाड़ के खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने इन बच्चों का मलखंभ का प्रदर्शन देखा और इसकी जमकर तारीफ की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा मंत्री ने महाराष्ट्र के गोरेगांव में आयोजित हुई हैंड स्टैंड मलखम्ब प्रतियोगिता में विजेता बनकर लौटे अबूझमाड़ के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम से भी मुलाकात की और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. दरअसल अबूझमाड़ के मलखम्ब मास्टर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक 40 से भी अधिक मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन कर चुके हैं. वहीं नारायणपुर जिले के मलखम्ब खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं.
देश के आकांक्षी जिलो में शामिल नारायणपुर जिले का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछड़े हुए इस जिले के विकास के लिए केंद्र सरकार ने योजना बनायी है. उसके तहत प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने इस जिले के विकास के लिए कलेक्ट्रेट में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण, पेयजल, बिजली और अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा में 56 आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की स्वीकृत दी.
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने नारायणपुर में संचालित हो रही बांस शिल्प और सी-मार्ट का भी अवलोकन किया. शिल्पकारों के द्वारा बनाये जाने वाली कलाकृतियों की जमकर तारीफ की और प्राचीन संस्कृति और कलाकृति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और बांस शिल्पियों की बेहतरी और उनकी आय बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. केन्द्रीय मंत्री ने सी-मार्ट का अवलोकन कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाये गए कलाकृतियों को देखा और उसकी सराहना की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -