Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोंडागांव में भारत बंद का दिखा असर, थ्री लेयर सुरक्षा तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी
आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग के सातों जिलों में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. कोंडागांव में आंदोलनकारियों ने बंद को सफल बनाने के लिए जमकर उत्पात मचाया. सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हजारों आंदोलनकारी पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा को तोड़ कलेक्ट्रेट में घुस गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अंदोलनकारियों के बीच जमकर झुमा-झटकी हुई. भीड़ को रोकने के लिए कोंडागांव पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा लेयर बनाया था. जगह-जगह बैरिकेट्स के जरिये भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी थी.
आंदोलनकारी पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा को धत्ता बताते हुए कलेक्ट्रेट में हंगामा किया. सर्व आदिवासी समाज और एससी- एसटी ओबीसी संयुक्त मोर्चा की तरफ से विशाल रैली भी निकाली गयी. शाम को समझाइश के बाद आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.
आदिवासियों और एससी समाज के बुलाए बंद को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला. बुधवार सुबह से बंद को सफल बनाने के लिए सातों जिलों में विशाल रैली निकाली गयी. आदिवासी और एससी समाज के साथ ओबीसी संयुक्त मोर्चा ने बस्तर कमिश्नर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में ज्ञापन सौंपा.
दूसरी तरफ बीजापुर में भी आदिवासी समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतरे. रैली की वजह से संभाग के कई जिलों में यातायात बाधित रहा. सभी नेशनल हाईवे पर आंदोलनकारियों चक्का जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार से ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गयी.
बंद से आपातकालीन सेवा, पेट्रोल पंप को दूर रखा गया था. शाम तक शहरी और ग्रामीण इलाकों के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बस्तर कमिश्नर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
बंद का सबसे ज्यादा असर कोंडागांव जिले में देखा गया. सुबह से आंदोलनकारी सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करने लगे. रैली निकालकर भी आंदोलनकारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. आंदोलन में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -