In Pics: रायपुर के इस लग्जरी रिसॉर्ट में ठहराये गए हैं झारखंड के विधायक, देखें तस्वीरें
झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच झारखंड से विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट किया गया है. विधायकों को नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहराया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. आने जाने वाले लोगों की मेन गेट पर ही चेकिंग किया जा रहा है. टाइट सिक्योरिटी के बीच विधायकों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना जा रहा है.
दरअसल विधायकों जिस रिजॉर्ट में रखा गया है. उसकी फैसिलिटी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि मेफेयर सैकड़ों एकड़ के परिसर में झील के किनारे हरियाली के बीचों बीच बनाया गया है. यहां विधायकों की सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
दरअसल विधायकों जिस रिजॉर्ट में रखा गया है. उसकी फैसिलिटी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि मेफेयर सैकड़ों एकड़ के परिसर में झील के किनारे हरियाली के बीचों बीच बनाया गया है. यहां विधायकों की सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
दरअसल विधायकों जिस रिजॉर्ट में रखा गया है. उसकी फैसिलिटी चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि मेफेयर सैकड़ों एकड़ के परिसर में झील के किनारे हरियाली के बीचों बीच बनाया गया है. यहां विधायकों की सुविधाओं को पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
image 6 वहीं लेक फेसिंग रूम का किराया 15 हजार रुपए है. इस रिजॉर्ट में 178 सुइट है. डिल्क्स सुइट में रूम का किराया 30 हजार रुपए है. इसके अलावा सबसे महंगा प्रेसिडेंशियल सुइट है, इसका किराया 1.47 लाख रुपए है.
ये रिजॉर्ट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर और रायपुर शहर से 23 किलोमीटर दूर है. यहां झांग झील के कारण रिजॉर्ट की खूबसूरती और बढ़ जाती है. इसे राज्य का सबसे लग्जीरियस रिजॉर्ट माना जाता है. जिस जगह पर ये उससे थोड़ी ही दूर में एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी है. जहां जंगली जानवर खुले में और पर्यटक पिंजरे में रहते हैं.
इसलिए इस रिजॉर्ट की अहमियत कभी अधिक है. इस रिजॉर्ट में लग्जरी रूम्स है, यहां बड़े इवेंट के लिए भी जगह है. पूल फेसिंग बार बना है, फिटनेस रूम और गेम रूम के साथ लग्जरी स्पा भी है. यानी कुल मिलाकर वर्ल्ड क्लास फैसलिटी है.
गौरतलब है कि रायपुर का मेफेयर रिसॉर्ट कई राज्यों के विधायकों को शरण देने के लिए जाना जाता है. इससे पहले राज्यसभा चुनाव के समय हरियाणा के विधायकों को इसी रिजॉर्ट में ठहराया गया था.
अब झारखंड के सियासी उथल पुथल के बीच झारखंड के विधायकों को रायपुर शिफ्ट किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 31 विधायक इस रिजॉर्ट में रुके है. लेकिन 40 से अधिक कमरे बुक किए गए है. इसके लिए लाखों रुपए का खर्चा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -