Chhattisgarh News: एकादशी त्योहार पर रायपुर बाजार में छाई रौनक, बिक रहे लाल और सफेद गन्ने, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज छोटी दिवाली यानी एकादशी (Ekadashi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुवार सुबह से बाजारों में जमकर रौनक दिखाई दे रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश की राजधानी रायपुर में गन्ने की जमकर बिक्री हो रही है. चौक चौराहे पर सफेद और लाल गन्ने अलग अलग भाव में बिक रहे हैं. इस बार गन्ने की कीमत पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, लेकिन औसतन रायपुर में लाल गन्ना 60 से 70 रुपये जोड़ी में बिक रहा है. वहीं लाल गन्ना 10 रुपये ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
रायपुर के भांटा गांव चौक पर अंडरब्रिज के दोनों तरफ लाल और सफेद गन्ने का बाजार लगा है. दूसरों के घर खाना बनाने वाली हेमा आज छुट्टी लेकर गन्ना बेच रही हैं. हेमा ने 16 हजार रुपये में लाल गन्ने का एक हजार नग मंगाया है.
बुधवार रातभर अंडरब्रिज में सोने के बाद गुरुवार सुबह से बिक्री शुरू हुई है. दो घंटे में ढाई हजार रुपये के गन्ने बिक चुके है. हालाकिं कीमत को लेकर खरीददार आनाकानी कर रहे हैं, लेकिन हेमा को यकीन है कि आज शाम तक उनके सारे गन्ने बिक जाएंगे.
हेमा से थोड़ी ही दूर में प्रीति पाली अपने छोटे बच्चे के साथ गन्ने बेच रही हैं. प्रीति पहली बार गन्ना बेचने के काम में उतरी हैं. इसमें उसके पति और ससुर दोनों उनकी मदद कर रहे हैं. प्रीति लाल गन्ने की जगह सफेद गन्ने बेच रही हैं.
पूरे बाजार में प्रीति सबसे सस्ता गन्ना बेच रही हैं, क्योंकि पहली बार इस तरह के व्यापार में उन्होंने पैसा लगाया है. उनका मानना है कि कम कमाओ कम खाओ. सफेद गन्ने की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि ये ज्यादा मीठा होता है. इसमें रस भी ज्यादा होता है.
उन्होंने बताया कि लाल गन्ने को ज्यादातर पूजा में इस्तेमाल किया जाता है और सफेद गन्ने को खाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह बूढ़ा तालाब के किनारे पारधी समाज का एक बड़ा परिवार तीन हजार गन्ने लेकर बैठा है.
गन्ना बेचना इनका सिजनली काम है, वैसे इनका रोजाना का काम झाड़ू बनाना है. इनकी पूरी बस्ती झाड़ू बनाकर अपनी रोजी रोटी चलाती है, लेकिन ये दिवाली और छोटी दिवाली पर पिछले सात सालों से गन्ने बेच रहे हैं. सीजन के दो दिन में इनका 10 से 15 हजार रुपये का मुनाफा हो जाता है.
इसके बाद रायपुर के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री बाजार में भी गन्ने की जमकर बिक्री हो रही है. यहां गन्ने थोक में बिक रहे हैं. व्यापारी बता रहे हैं कि गन्ने के 25 बंडल है, जो एक हजार से 1200 रुपये में बिक रहे हैं.
वहीं पूजा के लिए फूल, कांदा, अमरूद, चिरपोटी बेर, सिंघाड़ा और कमल कंद जैसे सामग्रियों की भी जमकर बिक्री हो रही है. गुरुवार सुबह सुबह शास्त्री बाजार में भिड़ के कारण जाम लगने की स्थिति भी बनी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -