In Pics: रायपुर में शुरू हुआ माता कौशल्या महोत्सव, भगवान राम के ननिहाल में होगी कैलाश खेर और मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति
Mata Kaushalya Festival: छत्तीसगढ़ में भगवान राम के ननिहाल में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन ने देश के कई मशहूर गायकों को बुलाया जा रहा है. बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर को न्योता भेजा गया है. ये दोनों कलाकार चंद्रखुरी में भजन संख्या में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा राज्य और देश के कई और बड़े सिंगर इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अक्षय तृतीया (अक्ती) के अवसर पर भगवान के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ किया. कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया है.
हजारों श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. महोत्सव शामिल होने के लिए रविवार को देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर आ रही हैं. रविवार शाम को मैथिली ठाकुर का परफॉर्मेंस होगा.
महोत्सव के अंतिम दिन यानी सोमवार को देश के मशहूर सिंगर कैलाश खेर महोत्सव में शामिल होंगे. इसमें राज्य सरकार के सभी मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. आपको बता दें कि माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन यानी शनिवार को मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल और श्रीराम की शक्ति पूजा प्रस्तुत करने वाले वाराणसी के व्योमेश शुक्ला की प्रस्तुति दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माता कौशल्या महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन करेंगे. पयर्टन कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित मिलेट्स कैफे का उत्पाद उपलब्ध होगा. माता कौशल्या महोत्सव के मौके पर महिला स्व-सहायता द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विक्रय के लिए नौ स्टॉल तैयार किए गए हैं, जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
गौरतलब है कि देश का इकलौता कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है. शहर से 27 किलोमीटर दूर चंदखुरी माता कौशल्या धाम है. 126 तालाबों वाले इस गांव के जलसेन तालाब के बीच में माता कौशल्या का एतिहासिक मंदिर स्थित है, जो पूरे भारत में सिर्फ यहीं पर है. प्रभु श्रीराम को गोद में लिए हुए माता कौशल्या की प्रतिमा को दुर्लभ माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -