Jashpur Rajpuri Waterfall: सावन में पर्यटकों को बुला रहा रजपुरी जलप्रपात, पहाड़ी, हरे भरे जंगल और भी हैं बहुत कुछ, देखें फोटो
घने जंगलों और हरियाली के बीच रजपुरी जलप्रपात की सैर करने रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. 100 फीट की ऊंचाई से गिर रही जलधारा मनमोहक दृश्य पेश करती है. सर्दी और गर्मी के महीनों में जलप्रपात का पानी एकदम दूध की तरह सफेद हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजपुरी जलप्रपात के पास वॉच टॉवर और प्राचीन शिव मंदिर है. सैलानी जलधारा को देखने के साथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा भी कर सकते हैं.
रजपुरी जलप्रपात के पास काफी सुविधाएं विकसित की गई हैं. सामुदायिक भवन, बैठने के लिए सीट की व्यवस्था है. पिकनिक मनाने के लिए भी रजपुरी जलप्रपात शानदार पर्यटन स्थल है.
जलप्रपात से मछली पकड़ने का भी आनंद लिया जा सकता है. कुल मिलाकर एक शांत वातावरण के लिए उपयुक्त स्थान है. रजपुरी जलप्रपात जशपुर जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर और बगीचा ब्लॉक मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है.
बारिश के दिनों में जलप्रपात का पानी मिट्टी के रंग में रंगकर लाल नजर आता है. झरना की जगह को राम वन गमन पथ से भी जोड़ा गया है. माना जाता है कि श्रीराम वनवास के दौरान आए थे. पर्यटन के साथ साथ आध्यात्म का भी महत्वपूर्ण स्थान माना गया है.
रजपुरी जलप्रपात आकर पर्यटक झरने का लुत्फ उठा सकते हैं. बाइक, बस या खुद की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
छत्तीसगढ के बस्तर और सरगुजा में पहाड़, नदी, झरनों की संख्या काफी है. लेकिन रजपुरी जलप्रपात का अपना अलग महत्व है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -