Rakshabandhan 2022: अम्बिकापुर में दो साल बाद राखियों से गुलजार हुआ बाजार, व्यापारियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) में भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गए है. जिला मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) में राखियों से बाजार गुलजार हो चुका है. इसके साथ ही मिठाइयों की दुकानों की संख्या बढ़ी है. बीते दो साल में कोरोना संक्रमण की वजह से राखी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ. वहीं इस साल राखी पर्व को लेकर बाजारों में व्यापारियों ने राखी की दुकान सजा ली है. जहां भारी संख्या में बहनें अपने भाईयों के लिए राखी की खरीददारी के लिए पहुंच रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना काल में जब लोगों का निकलना कम था। तो राखियों का बाजार भी ठंडा था. जिसके कारण राखी व्यापारियों ने नुकसान उठाया है. वहीं साल कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से व्यापारी भी बड़े उत्साह के साथ बाजारों में नए-नए राखियों के कलेक्शन रख रहे हैं. नए-नए राखियों के डिजाइन होने के कारण राखी की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है.
अम्बिकापुर में राखी की दुकान लगाए एक व्यापारी ने बताया कि पिछले दो साल में राखी का व्यापार ठप था. कोरोना की वजह से बहुत सी बहनें अपने भाईयों के घर जाकर राखी नहीं बांध सकी. लेकिन इस साल राखी के बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है.
यहां शाम होते ही बहनें अपने भाईयों के लिए राखी खरीदने पहुंच रही है. उन्होंने आगे बताया कि इस बार बाजार में 50 से लेकर 500 रुपए तक की अलग अलग डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं. जो ग्राहक द्वारा खूब पसंद कीय जा रही हैं.
बता दें कि, कोरोना के कारण पिछले दो साल से राखी का त्यौहार फीका रहा. लेकिन इस बार हर बहन के चेहरे कर खुशी देखी जा रही है. वहीं दो साल नुकसान सहने वाले राखी व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कान है.
अम्बिकापुर शहर में 100 से ज्यादा राखियों की दुकानें लगी हुई है.इसके साथ ही मिठाइयों की दुकानों पर भी जबरजस्त भीड़ देखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -