In Photos: रामनवमी पर सीएम बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कन्याओं को कराया भोज, देखें तस्वीरें
आज नवरात्र का आखिरी दिन है जिसे रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्र के आखिरी दिन मां-दुर्गा के नौ रूपों में 9 कन्याओं को भोज भी कराया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ अपने भिलाई 3 निवास पर रामनवमी पर्व मनाते हुए नौ कन्याओं को भोज कराया और आशीर्वाद लिया.
सीएम भूपेश बघेल ने इस नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे रीति रिवाज के अनुसार मां दुर्गा के नौ शक्ति स्वरूपा नौ कन्याओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर और उनको तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया.
उसके बाद सीएम बघेल और उनकी पत्नी ने नौ कन्याओं को भोज करवाया. सीएम बघेल ने रामनवमीं के पर्व पर पूरे प्रदेश वासियों के लिए सुखशांति की कामना की.
सीएम भूपेश बघेल ने रामनवमी पर्व पर अपने ऑफिशियल टि्वटर पर एक बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सब उन्हीं की कृपा है. छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली है.
छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास काल में अधिकांश समय यहीं बिताया. यहां के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं.
रामनवमी के अवसर पर प्रभु राम की महिमा, छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश-दुनिया परिचित हो सकेगी.
वनवास काल के दौरान प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार राम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित कर रही है.
सीएम बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को श्रीरामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्री रामजी की कृपा हम सब पर बनी रहे. सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली हो. जय सिया राम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -