Rice Mill Fire: दुर्ग में राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का धान और बारदाने जलकर खाक, देखें तस्वीरें
राइस मिल में आग इतनी तेजी से लगी कि वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला. देखते ही देखते आग पूरे राइस मील को अपने चपेट में ले लिया. लगभग 4 से 5 घंटों की भारी मशक्कत के बाद 15 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंदखुरी गांव में स्थित राकेश राइस मिल में भीषण आग लग गई है. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लगभग 11 बजे तक फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचे तब तक आग अपने भीषण रूप ले चुका था.
राइस मिल की आग इतनी भयानक थी कि आसपास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने पानी के साथ की फोम का भी सहारा लिया. रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अब तक यह स्पष्ट नहीं नहीं हो पाया है कि राइस मिल में आग कैसे लगी. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से राइस मिल में आग लगी होगी.
इस भीषण आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है हालांकि अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया गया है.
लेकिन उम्मीद जताई जा रही है बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. नुकसान का आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि आग के कारण राइस मिल की मशीनें जल गई.
यहां रखी धान की बोरियां, चावल व बारदाने भी जल गए. पुलगांव पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मिल संचालक को भी आग लगने के कारण का पता नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -