नाग-नागिन के जोड़े को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे लोग, चमत्कार मान कर रहे पूजा-पाठ
जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे और इसे लोग आस्था की नजर से देख रहे हैं. इतना ही नहीं तालाब से नाग नागिन का जोड़ा लोगों को देखकर उनके पास चला आता है जो आश्चर्य का विषय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा के एक तालाब में पिछले लगभग एक सप्ताह से यहां पर एक नाग-नागिन का जोड़ा तालाब के पानी में घूम रहा है.
इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को होने पर लोग तालाब के पास पहुंचकर उक्त जोड़े को देखने लगे वहीं कुछ लोग तो भगवान का स्वरूप मानते हुए घरों से दूध लाकर अपने हाथ से नाग नागिन को पिलाने लगे. जिसके बाद यहां पर हर दिन भारी संख्या में लोग दूध लेकर पहुंचते और नाग नागिनी को दूध पिलाते लेकिन नाग नागिन के द्वारा कुछ एक लोगों का ही दूध पी रहे.
इस तरह से नाग नागिन का लोगों के हाथ से दूध पीना स्थानीय ग्रामीण किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. यह पहला अवसर है जब लोग खुले रूप से अपने हाथों से नाग को दूध पिला रहे हैं. इससे पहले भी लोग नाग देवता को दूध पिलाते थे लेकिन वह एक कटोरी में दूध रख कर छोड़ देते थे.
जहां एक तरफ सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बावजूद लोग नाग नागिन को हाथ से दूध पिला नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं नाग नागिनी के जोड़ने को देखने और अपने मोबाइल में कैद करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, लोगों का कहना है कि अमर सिंह ने गलती की जिसकी सजा उसे मिली.
उक्त स्थल पर आकर बड़ी संख्या में लोग सांप को दूध पीला रहे हैं और सांप के साथ सेल्फी ले रहे हैं साथ ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं. उक्त नाग नागिन के ऐसे लोगों के साथ मिलने के व्यवहार को लेकर बड़ी संख्या में लोग शहरों से भी देखने पहुंच रहे हैं.
कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर एक स्थानीय व्यक्ति अमर सिंह उम्र 40 को सांप ने डस लिया था. घटना दिवस अमर सिंह नशे की हालत में तालाब के अंदर घुसा और सांप को पकड़ कर गले में डालकर तालाब से बाहर आ रहा था. इसी दौरान सांप ने डस लिया. इसके बाद पीड़ित को जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर लाया जा रहा लेकिन रास्ते में ही अमर सिंह ने तम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि सांप को सभी हाथ से दूध पीला रहे है लेकिन किसी को सांप ने नहीं काटा यहां तक की अमर सिंह ने भी सांप को पकड़ा और गले में डाला फिर भी नहीं काटा. जब वह सांप को तालाब से बाहर ले जा रहा था, इसी दौरान उसे सांप ने काटा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -