एक्सप्लोरर
सुकमा: 14 स्कूली छात्राओं से भरी पिकअप का हादसा, CRPF के जवानों ने ऐसे की मदद
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/673d97544f073a4f1a2d4d884f868930_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(सुकमा)
1/6
![बस्तर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में 14 स्कूली छात्राएं घायल हो गई, इनमें से 3 छात्राओं को काफी गंभीर चोटे आई है, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन के जवानों ने सभी घायल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया ,फिलहाल सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी स्कूली छात्राएं सर्दियों की छुट्टी के लिए अपने घर वापस लौट रही थी. तभी चिंतागुफा के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई. जिसमें सवार सभी स्कूली छात्राएं घायल हो गई. वहीं घायल हुए छात्राओं की उम्र 10 से 15 साल की बताई जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/d5587146be54dd40673237b076005d2589ee3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बस्तर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में 14 स्कूली छात्राएं घायल हो गई, इनमें से 3 छात्राओं को काफी गंभीर चोटे आई है, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन के जवानों ने सभी घायल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया ,फिलहाल सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी स्कूली छात्राएं सर्दियों की छुट्टी के लिए अपने घर वापस लौट रही थी. तभी चिंतागुफा के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई. जिसमें सवार सभी स्कूली छात्राएं घायल हो गई. वहीं घायल हुए छात्राओं की उम्र 10 से 15 साल की बताई जा रही है.
2/6
![चिंतागुफा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई सभी छात्राएं सुकमा जिले के दोरनापाल के कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं. शीतकालीन छुट्टियां की वजह से सभी छात्राएं दोरनापाल से एक पिकअप वाहन में सवार हुईं और अपने घर तेमेलवाड़ा जा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/fab280afbbf1480d233394be10dd0d3a3c9cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चिंतागुफा थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई सभी छात्राएं सुकमा जिले के दोरनापाल के कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं. शीतकालीन छुट्टियां की वजह से सभी छात्राएं दोरनापाल से एक पिकअप वाहन में सवार हुईं और अपने घर तेमेलवाड़ा जा रही थी.
3/6
![वहीं रास्ते में छात्राओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलटी गई. जिससे पिकअप में सवार लगभग 14 छात्राएं घायल हो गईं. इनमें से 3 छात्राओं को गंभीर चोटें आईं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/9ba66f1399ea17dbdd1c430aebb58e97cb9a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं रास्ते में छात्राओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलटी गई. जिससे पिकअप में सवार लगभग 14 छात्राएं घायल हो गईं. इनमें से 3 छात्राओं को गंभीर चोटें आईं हैं.
4/6
![इधर, CRPF के जवानों को हादसे की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंच गए. CRPF के डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर सभी को दोरनापाल के जिला अस्पताल रेफर किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/86d8ed882f64f36f33ee5f6e50619029435b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इधर, CRPF के जवानों को हादसे की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंच गए. CRPF के डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर सभी को दोरनापाल के जिला अस्पताल रेफर किया गया.
5/6
![दरअसल ये क्षेत्र नक्सलगढ़ होने की वजह से यहां सीमित संख्या में आवागमन के लिए सवारी वाहन चलते हैं और मालवाहक वाहनों में भी बड़ी संख्या में सवारियों को बिठाया जाता है और दोरनापाल से अंदरूनी इलाकों में कच्ची सड़क होने की वजह से कभी भी हादसे की संभावना बनी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/53f90f3b6c2dee99e6a4c67983d158dadbaf3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये क्षेत्र नक्सलगढ़ होने की वजह से यहां सीमित संख्या में आवागमन के लिए सवारी वाहन चलते हैं और मालवाहक वाहनों में भी बड़ी संख्या में सवारियों को बिठाया जाता है और दोरनापाल से अंदरूनी इलाकों में कच्ची सड़क होने की वजह से कभी भी हादसे की संभावना बनी होती है.
6/6
![शुक्रवार को पिकअप चालक ने उसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठा ली. जिसकी वजह से वो अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी.हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन तीन छात्राओं को काफी गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज जारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/cc32b5e85489ce20be0938bce9c4ff4a12b76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार को पिकअप चालक ने उसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठा ली. जिसकी वजह से वो अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी.हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन तीन छात्राओं को काफी गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज जारी है.
Published at : 24 Dec 2021 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion