Kudargarh Festival 2023: कुदरगढ़ महोत्सव में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां
धार्मिक, पर्यटन और प्राकृतिक महत्व के साथ जन आस्था का केन्द्र सुरजपुर (Surajpur) अंचल की अधिष्ठात्री देवी मां बागेश्वरी के धाम में तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव (Kudargarh Festival)का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहोत्सव के अंतिम दिन सरगुजा क्षेत्र के संजय सुरीला हाय रे सरगुजा नाचे फेम और छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने शानदार गीत, संगीत, राम सिया राम के भजन के साथ- साथ छत्तीसगढ़ी गानों की मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा. लोगों ने छत्तीसगढ़ी गीतों का खूब आनंद लिया.
इस दौरान मुख्य अतिथि सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह और समारोह के अध्यक्ष संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया. कलेक्टर इफ्फत आरा ने कालामांजन में बाघिन के हमले से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए संवेदना प्रगट की.
विपरीत परिस्थितियों में महोत्सव की सफलता के लिए प्रशासन और ट्रस्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के सहयोग की भी सराहना की गई. कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े सरगुजा क्षेत्र के सुपरस्टार संजय सुरीला की टीम के साथ संगे संगे नाच लेबो करमां के हुकी जाबो मांदर के ताल में के गाने पर थिरके.
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने अंदाज में दर्शकों को खूब हंसाया और माया होगे तोर संग टूरी आइसक्रीम खा के फरार होगे जी, शानदार गीत, संगीत, राम सिया राम के भजन और छत्तीसगढ़ी गानों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.
समारोह के मुख्य अतिथि ने महोत्सव को स्थानीय न बताते हुए इसे राज्य और देश का ऐतिहासिक महोत्सव बताया. साथ ही कहा कि महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोककला और संस्कृति की एक विशेष पहचान बनाई गई है. उन्होंने कहा कि कुदरगढ़ महोत्सव स्थानीय, क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी कला निखारने और अपनी छिपी कलात्मक क्षमता को उजागर करने का एक अच्छा अवसर और मंच प्रदान करता है.
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव को भव्य और बेहतर करने के लिए और कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचने के लिए रोप वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. इस दौरान प्रशासन की ओर से सभी प्रतिनिधियों और कलाकारों को प्रतिक चिन्ह प्रदान किया गया. साथ ही बालीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ियों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
इस दौरान मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर सिंह, वरिष्ठ इंका नेता अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, सूरज गुप्ता, मनिहारी लाल पैकरा, शिवबालक यादव, जिपं सीईओ लीना कोसम, ट्रस्ट के सदस्य, नागरिक गण, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. मंच का संचालन अशोक उपाध्याय और एसडीएम सागर सिंह राज ने आभार प्रकट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -