Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surajpur Picnic Spot: सूरजपुर के इन खूबसूरत झरनों के बीच बिताइए गर्मी की छुट्टियां, जानें कौन-कौन सी जगह है खास?
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो प्रमुख नदियां हैं. इनमे से एक रेण नदी जिसे रेणुका या रेहर नदी के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा महान नदी है. इन दोनों नदियों में कई जलप्रपात बनती है. जहां प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलता है. बता दें कि पहले सूरजपुर सरगुजा जिले का हिस्सा था. बाद में अलग होकर सूरजपुर जिले के रूप में अस्तित्व में आया. सूरजपुर में कई प्राकृतिक झरने मौजूद हैं जहां गर्मी की छुट्टियां एंजॉय किया जा सकता है. आइए जानते हैं सूरजपुर में घूमने वाली कौन-कौन सी जगह है. सबसे पहले जानते हैं बांक पिकनिक स्पॉट के बारे में. बांक पिकनिक स्पॉट सूरजपुर जिले का एक दर्शनीय स्थल है. यह रेण नदी पर बना हुआ छोटा सा झरना है जो बहुत सुंदर है. यह सूरजपुर जिले में ओडगी से थोड़ा आगे बांक नाम के गांव में स्थित है. इसलिए इसे बांक पिकनिक स्पॉट के नाम से जाना जाता है. यह जिला मुख्यालय सूरजपुर से 52 किलोमीटर दूर है. यह फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पीछे बना हुआ है. यहां पर घना जंगल है और आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए मिलती है. यहां पर बहुत सारे लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. आप यहां पर आकर अपना अच्छा समय बिता सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलफरी जलप्रपात- लफरी जलप्रपात एक प्राकृतिक स्थल है. यहां एक सुंदर झरना है. यह झरना रेण नदी पर बना हुआ है. यह झरना बहुत सुंदर है. यहां पर चट्टाने हैं जो बहुत ही खूबसूरत लगती है. इन्हीं चट्टानों के बीच से यह झरना बहता है. यहां पर बरसात के समय और ठंड के समय घूमने के लिए आ सकते हैं. यह झरना चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है. लफरी जलप्रपात सूरजपुर में ओडगी से 19 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. अगर आप यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं तो अपने साथ सभी प्रकार का सामान लेकर आइए क्योंकि यहां पर किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं है.
झंखा पिकनिक स्पॉट- झंखा पिकनिक स्पॉट एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है. झंखा पिकनिक स्पॉट सूरजपुर के भैयाथन ब्लॉक में स्थित है. यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है. यहां पर रेण नदी बहती है और यहां पर बहुत बड़ी-बड़ी चट्टानें है. जिनके बीच से रेण नदी बहती है. यहां पर बहुत सारे छोटे-छोटे झरने देखने के लिए मिलते हैं जो बहुत ही सुंदर लगते हैं. यहां पर आने के लिए रोड अच्छी नहीं है. यहां बाइक से पहुंचा जा सकता है.
रकसगंडा जलप्रपात- रकसगंडा जलप्रपात सूरजपुर जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह जलप्रपात जिला मुख्यालय से सुदूर इलाके में है और बहुत सुंदर है. यहां जलप्रपात सकरी चट्टानों के बीच से बहता है. इस जलप्रपात का दृश्य बहुत ही आकर्षक रहता है. यह जलप्रपात रेण नदी पर बना हुआ है. रेण नदी छत्तीसगढ़ की मुख्य नदी है. यह जलप्रपात बहुत खतरनाक भी है. यहां सावधानी नहीं बरती गई तो जलप्रपात में बहने का डर रहता है. बरसात में यह जलप्रपात बहुत ही सुंदर रहता है. यह जलप्रपात घने जंगलों के बीच में स्थित है. यहां पर बरसात के समय बहुत अच्छा दृश्य देखने के लिए मिलता है. रकसगंडा जलप्रपात सूरजपुर में ओडगी तहसील के नवगई गांव में स्थित है. यहां गाड़ी या कार से घूमने के लिए आ सकते हैं. यह जगह छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के द्वारा विकसित की गई है. यहां पर आपको बहुत सारे वॉच टावर देखने के लिए मिल जाएंगे. जहां से आप इस जलप्रपात के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं. आप इस जलप्रपात के पास भी जा सकते हैं. मगर जब पानी कम रहे तब.
कुमेली घाट- कुमेली घाट सूरजपुर से कुछ दूरी पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां एक सुंदर झरना है. यह झरना ऊंची चट्टानों से नीचे कुंड में गिरता है. यहां खड़ी चट्टाने देखने के लिए मिलती है जो बहुत ही सुंदर लगती है. यह झरना जंगल के अंदर स्थित है. यह झरना सूरजपुर के रामानुजनगर में स्थित है. यहां पर आप पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं. यहां पर एक छोटा सा मंदिर भी बना हुआ है. यहां पर मकर संक्रांति के समय मेला लगता है. बरसात के समय यहां का दृश्य बहुत ही अद्भुत रहता है.
झोज झरना- झोज झरना सूरजपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह झरना घने जंगल के अंदर स्थित है. यह झरना घाट पेंडारी के पास चंदौरा गांव के पास है और आप यहां पर बरसात के समय घूमने आएंगे तो आपको यहां पर बहुत अच्छा दृश्य देखने के लिए मिलेगा. यहां पर जंगल का दृश्य भी बहुत आकर्षक रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -