In Photos: नक्सलगढ़ बीजापुर में तिरंगा अभियान को लेकर दिख रहा उत्साह, निकाली गई रैली, स्कूली बच्चे हुए शामिल
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. साथ ही 13 अगस्त से घर-घर तिरंगा अभियान भी चलाया जएगा. इस अभियान को लेकर नक्सलगढ़ बीजापुर के ग्रामीणों और बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी नक्सली खौफ के चलते तिरंगा लहराने से डरते यहां के ग्रामीण नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के साथ ना सिर्फ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर गांव में रैली निकाल रहे हैं, बल्कि भारत माता की जयकारा भी लगा रहे हैं. यह पहला मौका है जब करीब 4 दशकों बाद नक्सलियों के बिना खौफ के तिरंगा लेकर एक-एक ग्रामीण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे जवानों के साथ रैली निकालते दिखे.
ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली 15 अगस्त और 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं. ऐसे में उन्होंने कभी गांव में तिरंगा लहराते नहीं देखा, लेकिन अब जवानों के यहां कैंप स्थापित करने के बाद उन्हें एक नई जिंदगी मिली है और बिना डर के ग्रामीण अपने राष्ट्रीय पर्व को मना रहे हैं. वही पूरे ग्रामीण अंचलों में एक-एक ग्रामीण अपने घरों में तिरंगा लगाने की तैयारी भी कर रहे हैं.
बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्नाकोडेपाल गांव में सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि पहले इस गांव के ग्रामीण जवानों से डरते थे और नक्सलियों का साथ देते थे. पिछले एक-दो सालों से पुलिस के प्रति यहां के ग्रामीणों का विश्वास बढ़ा है और कुछ साल पहले ही इस गांव में पहली बार तिरंगा लहराया गया. उसके बाद से इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आता है.
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भी ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बकायदा गांव के ग्रामीण और स्कूली बच्चे जवानों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही घरों में तिरंगा झंडा लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अब ग्रामीणों में नक्सलियों का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है और एक अच्छे माहौल में ग्रामीण अच्छी जिंदगी भी जी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -